---Advertisement---

ये मिशन खास है: स्कूल की 750 छात्राओं ने बनाई ISRO की AzadiSAT सैटलाइट, जल्द होगी लॉन्च

इस बार भारत आजादी की 75वीं वर्षगाठ मनाने जा रहा है. इस मौके पर इसरो ने SSLV के द्वारा AzadiSAT सैटलाइट लॉन्च करने का फैसला किया है. इस सैटेलाइट को 750 छात्राओं ने बनाया है. मिली जानकारी अनुसार, इस मिशन के तहत इसरो 75 पेलॉडस लॉन्च करने जा रहा है जिसमें 75 फेमटो एक्स्पिरिमेंट, सेल्फी कैमरे, फ्रीक्वेंसी रिकॉर्डर जैसी कई प्रभावशाली चीज़ें होंगी.

AzadiSAT

750 स्कूली छात्राओं की मेहनत से बनी सैटेलाइट

इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को अलग-अलग स्कूल के छात्राओं नेे बनाया है. इसको बनाने में तक़रीबन छह माह का समय लग गया. इस मिशन का मकसद इसरो द्वारा लड़कियों को टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, साइंस जैसे क्षेत्रों में आगे लाना है. इसके लिए देशभर के छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया गया.

इस मिशन को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 7 अगस्त को सुबह 9:18 बजे लॉन्च किया जाएगा.

ISRO

इस उपग्रह का वजन 8 किलो है और जिसमें 50-50 ग्राम के 75 अलग-अलग पेलॉड्स लगे हुए हैं. आजादी सैट को एसएसएलवी (Small Satellite Launch Vehicle) द्वारा लो अर्थ ऑर्बिट में छोड़ा जाएगा. एसएसएलवी द्वारा कम वजन वाले सैटलाइट लोअर अर्थ ऑर्बिट में छोड़े जाते हैं. पहले पीएसएलवी के द्वारा ही छोटे सैटलाइट भी भेजे जाते थे.

---Advertisement---

LATEST Post