---Advertisement---

ये कौन सी शादी है? जयमाला के दौरान दूल्हा और दुल्हन ने फूलों की जगह पहनाई जिंदा ‘सांप की माला’

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जोड़े को अपनी शादी के दौरान फूलों की जगह सांपों की जयमाला एक-दूसरे को पहनाते हुए देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो महाराष्ट्र का है, जहां सफेद पोशाक पहने जोड़े सांपों को एक-दूसरे के गले में लपेटते दिखाई दे रहे हैं.

दूल्हा-दुल्हन ने पहनाई जिंदा सांप की माला

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस विचित्र रस्म को 2010 में महाराष्ट्र के बीड जिले के एक सुदूर गांव में फिल्माया गया था. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे दूल्हा-दुल्हन का नाम सिद्धार्थ सोनवणे और श्रुति औसरमल है. ये दोनों ही स्थानीय वन्यजीव विभाग के कर्मचारी हैं. इस जोड़े ने 12 नवंबर, 2010 को अपनी शादी में असली के सांप की माला का आदान-प्रदान किया था. कथित तौर पर समारोह के तुरंत बाद सांपों को वापस जंगल में छोड़ दिया गया था. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका वीडियो एक बार फिर से वायरल हुआ और चर्चा में है.

comment Instagram

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मुझे लगता है कि तुम जैसे हो: शादी करनी है बस करनी है खतरों से हम नहीं डरते हैं.”, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ये कौन सी शादी है…’

विमान के पंख पर चलते हुए खिंचवाई फोटो

इसी तरह के एक अन्य हैरान कर देने वाले मामले में एक इंसान ने विमान के पंख पर चलते हुए फोटो खिंचवा कर सबको डरा दिया था. घटना इंडोनशिया के बाली द्वीप की थी. इंस्टाग्राम पर EarthPix नाम के एक पेज ने घटना की वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें पेश से फोटोग्राफर कोमिंग दरमावन के रूप में पहचाने जाने वाले एक शख्स को एक पहाड़ी की चोटी पर एक विमान के पंख पर चलते हुए देखा जा सकता है.

 

दुनिया भर से सामने आने वाले ऐसे मामलों पर आपकी क्या राय है?