PATNA- राजनीति का चुनाव से और चुनाव का पोस्टर से पुराना नाता है। कभी इसी देश में नारा दिया गया था गली गली में शोर है फल्लां बाबू चोर है, राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, हर हर मोदी घर घर मोदी, मोदी है तो मुमकिन है, बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है। अब एक नया पोस्टर नए नारे के साथ सामने आया है। सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि यह यूपी के लखनउ से किसी समाजवादी नेता आईपी सिंह ने जारी किया है। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादवा की तस्वीर लगाई गई है। इसके नीचे लिखा है यूपी जोड़ बिहार गयी मोदी सरकार।
आसान भाषा में कहा जाए तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली वाला राजनीतिक अभियान रंग लाने लगा है। विपक्षी एकता को एक करने के लिए नीतीश कुमार अखिलेश-मुलायाम सहित देश के सात बड़े राजनीतिक दल के नेताओं से मिलने पहुंचे थे। सबने नीतीश कुमुर का गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया। ममता बनर्जी ने तो इतना तक कह दिया कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। संभवतः यही कारण है कि यूपी के समाजवादियों को भी लगने लगा है कि अगर बिहार यूपी भाजपा के खिलाफ एक हो जाए तो केंद्र में सत्ता परिवर्तन संभव है।