ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों की बहार, इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे युवाओं के लिए कोई जरूरी खबर है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा आयोजित की जाने वाली एपीओ की बहाली में आवेदन के लिए केवल 2 दिन शेष है। नॉबार्ड ने 177 पदों पर बहाली के लिए आवेदन निकाले हैं। 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सीआईएसएफ ने 400 पदों पर बहाली निकाली है।

Sponsored

बता दें कि सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के कुल 553 पदों पर बहाली निकली है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर इन लॉ की डिग्री होना जरूरी है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2022 है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के तहत होगा।

Sponsored

सेना में जाने वाले युवाओं के लिए सीआईएसफ में नौकरी का मौका है। सीआईएसएफ के बीजापुर में 128, दंतेवाड़ा में 144 और सुकमा में 128 सहित कुल 400 पदों पर बहाली निकली है। इन पदों पर आवेदन के लिए युवाओं के पास मैट्रिक और बारहवीं की डिग्री होना जरूरी है। फार्म भरने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2022 है। शारीरिक परीक्षा 10 से 22 अक्टूबर के बीच होगी। इन पदों के लिए पुरुष अभ्यर्थियों का उम्र 21 से 37 साल के बीच है जबकि महिला अभ्यर्थियों का उम्र 21 से 40 साल के बीच होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन 24 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ निकालने के बाद लिखित परीक्षा फिर मेडिकल क्लियर करना होगा।

Sponsored

वहीं, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट में 177 पदों पर बहाली निकली है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास 50% अंक के साथ ग्रेजुएट पास होना चाहिए। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपए जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 रुपए देने होंगे। उम्मीदवारों की उम्र 21 से 35 साल के बीच निर्धारित है। फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 10 अक्टूबर 2022 है।

Sponsored

Comment here