बागपत, उत्तर प्रदेश में चाट पर हुआ बवाल याद है? अरे वही जिसमें आइंसटीन जैसे दिखने वाले चाचा मीम मैटर बन गए थे. एक ऐसा ही वाक़या अब पवई, मुंबई से सामने आया है. और इस बार चाट पर नहीं मोमो को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए!
मोमो पर मार-पीट
पवई के शंकराचार्य मार्ग में मोमो को लेकर दो गुटों में मार-पीट हो गई. India Today की रिपोर्ट के अनुसार,बीते सोमवार को रात के तकरीबन 11 बजे ये घटना घटी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में लोग लाठी-डंडे से एक-दूसरे को पीटते नज़र आ रहे हैं.
आस-पास से लोग, गाड़ियां गुज़र रही थी और ये लोग घमासान युद्ध में लगे थे. हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. फिल्हाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार कर जांच शुरू कर दी है.
सम्बंधित ख़बरें
उत्तर प्रदेश के बागपत से पिछले साल फरवरी में चाट पर दो गुटों की भिड़ंत का वीडियो खूब वायरल हुआ था. दो चाट स्टॉल के वर्कर्स आपस में उलझ गए. ये लड़ाई कस्टमर्स पर हुई. लड़ाई लगभग 20 मिनट तक चली और उसके बाद इन्हें रोका गया और सभी को पुलिस उठाकर ले गई.
क्या लगता है, अगला फ़ूड वॉर किस पर हो सकता है?