---Advertisement---

मुझे नहीं बनना राष्ट्रपति, बेकार की बात है, इन सब के बारे में मेरे दिमाग में कोई आइडिया नहीं है

PATNA- सवाल : क्या आप राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार हो सकते हैं? नीतीश का जवाब : राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी बेकार की बात… इन सब के बारे में मेरे दिमाग में कोई आइडिया भी नहीं, 2024 के आम चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ मोर्चेबंदी की कवायद हुई तेज, प्रशांत किशोर की दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात को राष्ट्रपति पद की दावेदारी की पेशकश से जोड़ा जा रहा है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रपति पद का विपक्षी उम्मीदवार बनने की अचानक उठी चर्चा ने मंगलवार को मजे की राजनीति कराई। मगर नीतीश कुमार ने इस चर्चा को सिरे से खारिज किया; कहा-’न, न। इन सबका तो हमारे दिमाग में कोई आइडिया भी नहीं है। वे भागलपुर में समाज सुधार अभियान के बाद मीडिया से मुखातिब थे। उनसे पूछा गया था-’बहुत चर्चा है कि आप राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार हो सकते हैं? उन्होंने नकारने के भाव में हाथ हिलाया; इसे सीधे नकारा।

यह बात तब उठी, जब महाराष्ट्र के मंत्री व एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने मुंबई में कहा कि ‘राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार तय करने को बातचीत चल रही है। … अगर नीतीश कुमार भाजपा से नाता तोड़ते हैं, तो उनके नाम पर भी गंभीरता से विचार किया जा सकता है।’ मलिक ने इसे विपक्षी एका का हिस्सा बताया, जिसका मकसद अगले 2024 में भाजपा को परास्त करना है। मलिक की इन बातों में प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार की हालिया मुलाकात की लाइन भी जुड़ी।

---Advertisement---

LATEST Post