---Advertisement---

मुजफ्फरपुर; सोशल मीडिया पर FAKE न्यूज पोस्ट करने वाले शख्स पर हुई प्राथमिकी दर्ज

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले या फेक न्यूज़ पोस्ट करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे इसको लेकर बिहार विधान सभा/परिषद निर्वाचन में न्यूज़ पोर्टल,व्हाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज ,केबल टीवी पर जिला एमसीएमसी कमिटी की पैनी नजर बनी हुई है।

 

वहीं 13 अक्टूबर को लगभग 3:00 बजे मुजफ्फरपुर निवासी (वर्तमान में मोतिहारी) श्री मिलन कुमार यादव ने अपने फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक/भ्रामक /फेक पोस्ट डाल कर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है।

उनके द्वारा जो सामग्री पोस्ट की गई है उसमें मूल वॉइस को एडिट कर वर्तमान विधानसभा निर्वाचन से न्यूज़ को जोड़ा कर उक्त फेक खबर को पोस्ट किया गया है।ऐसा करके उनके द्वारा शांतिपूर्ण और स्वच्छ निर्वाचन में बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई जो कतई स्वीकार्य नहीं है।

 

 

पोस्ट किए गए सभी सामग्री को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करते हुए जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह के द्वारा स्थानीय टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और प्राथमिकी में अनुरोध किया गया है कि श्री यादव पर करवाई की जाए साथ ही उस में संलिप्त अन्य तत्वों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए कार्रवाई की जाए जो इसमें शामिल रहे होंगे।

 

निर्वाचन के समय ,पर्व/ त्योहारों के समय या किसी भी स्थिति में किसी व्यक्ति ,संस्थान या संगठन के द्वारा फेक खबर के माध्यम से समाज की शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की जाती है तो प्रशासन उनके साथ सख्ती से निपटेगा। उनके विरुद्ध आईपीसी, सीआरपीसी और आईटी एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---Advertisement---

LATEST Post