मुज़फ़्फ़रपुर की गायघाट पुलिस ने शराब माफिया और अवैध शराब के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दी है. इसी क्रम में गायघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र के जारंग से शराब कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को कई बोतल शराब के साथ किया गिरफ्तार.
मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के जारंग मलटोली में 5 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब के बड़े धंधेबाज को गिरफ्तार किया. पुलिस की भनक लगते ही दो भागने में सफल हो गया. पुलिस सख्ती से पूछताछ कर दोनों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. जिसकी पहचान जितेन्द्र सिंह के रूप में हुई है.
वहीं इस मामले में गोनू कुमार और रिकी कुमार सिंह फ़रार हो गए। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कारवाई करते हुए पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
सम्बंधित ख़बरें





बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून तो लागू है, बावजूद इसके शराब कारोबारी आये दिन अवैध शराब की तस्करी करते पकड़े जाते है.