मुजफ्फरपुर: जिले में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है लगातार बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है शहर हो गांव हर जगह लूट, हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं इधर सोमवार की सुबह सुबह सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में दरवाजे पर बैठे व्यक्ति सत्य प्रकाश को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने सिर में मारी ताबड़तोड़ दो गोली जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई और बड़े आराम से अपराधी भाग खड़े हुए.
हालांकि मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया लेकिन जिस तरह से अपराधियों का तांडव चल रहा है उससे यह साफ जाहिर है कि पुलिस प्रशासन का खौफ इन अपराधियों के बीच रहा ही नहीं है जब मर्जी चाहे जहां चाहे जघन्य अपराधों को अंजाम देकर बड़े आराम से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं और पुलिस महज दावा ही करती रह जाती है.
यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि बिहार के सुशासन बाबू की पुलिस अपराध रोकने में कब अपने आप को सक्षम करती है लेकिन इतना तो तय है कि अब तक हुए घटना को देखे तो सुशासन बाबू की पुलिस अक्षम है और स्थानीय लोगों में इसको लेकर भारी आक्रोश है और डर का भी माहौल है ऐसे में सुबह में सुशासन का दावा महज खोखला है .
सम्बंधित ख़बरें
वही बीएसपी टाउन नाम नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन होगा लेकिन क्या यह कह देना घटना के बाद काफी है या फिर अपराध पर लगाम लगाना प्राथमिकता है.
आपको बता दे कि बीते दिन भी अपराधियों ने जिले के पानापुर में पटना के कारोबारी की गोली मारकर ह्त्या की दी थी