---Advertisement---

मुजफ्फरपुर; मातम में बदला होली का जश्न, सीढ़ी घाट पर नहाने गए 3 युवक डूबे, खोज में जुटी SDRF की टीम

मुज़फ्फरपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है- जंहा नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूबे, एक को सुरक्षित निकाला गया- जबकि दो युवकों की तलाश अब भी जारी.

 

मामला जिले के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के सीढ़ी घाट के पास की है. SDRF दोनों युवक को खोजने का प्रयास कर रही है. खबर दिखाए जाने तक दोनों की तलाश जारी.

 

परिजनों के लिए होली का रंग पड़ा फीका, घर मे छाया मातम, इलाकें में सनसनी.मामले में सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया की दो युवक पानी मे डूब गया है, दोनों की खोजबीन के लिए SDRF की टीम रेस्क्यू कर रही है.

---Advertisement---

LATEST Post