अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुज़फ़्फ़रपुर के गायघाट में सहायिका और सेविका गई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर. आपको बता दें मंगलवार को प्रखण्ड आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका और सहायिकाओं के द्वारा नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. सभी ने एक शुर में कहा हमे पोषाहार नही चाहिए हमे वेतनमान चाहिए. इसकी अध्यक्षता आंगनबाड़ी संघ की प्रखण्ड अध्यक्ष सबिला खातून के नेतृत्व में हुई.
अध्यक्ष सबिला खातून ने कहा कि हमलोग 31 तारीख से 6 दिवसीय हड़ताल पर थे, लेकिन सरकार हमलोगों की सुन नही रही है, इंतेज़ार में थे कि सरकार हमारी सुने हमारी मांगो को पूरा करें लेकिन अब ये 6 दिवसीय हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल में परिवर्तन हो गया.
उन्होंने कहा कि तबतक हड़ताल करेंगे जबतक सरकार हमारी मांग पूरी नही करेगा हमे वेतनमान नही करेगा. वंही उन्होंने कहा कि हमलोगों को बदनाम करने के लिए सरकार तरह-तरह की साजिश रच रही है.