---Advertisement---

मुजफ्फरपुर के हथौड़ी में हाई स्कूल प्रांगण में क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन, उमड़ी दर्शकों की भीड़

 

मुजफ्फरपुर ज़िलें के बोचहाँ प्रखंड अंतर्गत सहिला हथॉड़ी उच्च विद्यालय के प्रांगण मे 8वी वर्ष हथॉड़ी प्रीमियम लीग का किया गया आयोजन जिसमे कुल 8 टीम भाग ले रही है। स्थानीय मुखिया इश्तेयाक अहमद ने फीता काट कर विधिवत रूप से मैच का शुभारम्भ किया ।

 

इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम सभी आयोजनकर्ता सहित स्थानीय लोगो को धन्यवाद ज्ञापन किया तो वहीँ इस मैच मे शामिल होने वाली सभी टीमों को शुभकामनायें भी दीं।

 

आपको बता दूँ की इस प्रीमियम लीग मैच मे कुल 8 टीम भाग लेगी,जिसके प्रथम दिन खानपुर बनाम हथॉड़ी के बीच मैच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर खानपुर की टीम ने हथॉड़ी की टीम को बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमे हथॉड़ी की टीम ने कुल 14 ओवर मे 148 बना कर खानपुर की टीम को 149 का टारगेट दिया जबाब मे उतरी खानपुर की टीम ने कुल 11विकेट गवा कर 138 रन पर ही सिमट कर रह गयी, इस तरह हथॉड़ी की टीम 11 रन से जीत दर्ज कर ली, आपको बता दे की इस अवसर पर काफी संख्या मे दर्शक मौजूद थे।

---Advertisement---

LATEST Post