---Advertisement---

मुजफ्फरपुर के शहरवासियों को मिलेगी मच्छरों से निजात, नई फॉगिंग मशीनों से गली-मोहल्लों में होगी फॉगिंग

भारी बारिश एव जलजमाव की समस्या से जूझ रहे मुजफ़्फ़रपुर की जनता को डेंगू एव मलेरिया निजात दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।।

इसी क्रम में शहर में मच्छरों को मारने के लिए खरीदे गए नए फॉगिंग मशीन को मुजफ़्फ़रपुर नगर निगम के सभी वार्ड को रोस्टर के हिसाब से को आवंटित कर दिया गया।।

वहीं अब इन नए सफाई उपकरणों की मदद से मलेरिया एव डेंगू की रोकथाम के काम मे लगाया जाएगा।