केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के सीमांचल में दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज अमित शाह पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में बीजेपी की विशाल जनभावना रैली को संबोधित करेंगे.
सत्ता से हटने के बाद बिहार में बीजेपी की यह पहली बड़ी रैली है. भाजपा के वोट बैंक के लिहाज से बिहार का सीमांचल काफी कमजोर माना जाता है. लिहाजा सीमांचल का अमित शाह का या दौरा राजनीतिक रूप से और 2024 चुनाव के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है.
पूर्णिया के अलावा अमित शाह किशनगंज जिले का दौरा भी करेंगे. माना जा रहा है कि अमित शाह किशनगंज और पूर्णिया के इस दौरे से बिहार और बिहार की सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाकों को साधने की कोशिश करेंगे.
अमित शाह के दौरे का पूरा कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री आज चुनापूर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से सीधे पूर्णिया के रंगभूमि मैदान आएंगे. यहां दोपहर 12 बजे रैली शुरू होगी, जो 3 बजे तक चलेगी. इसके बाद अमित शाह वापस चुनापूर हवाई अड्डा लौटेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए खगड़ा किशनगंज के लिए रवाना होंगे. किशनगंज में वे माता गुजरी विश्वविद्यालय में रुकेंगे. शाम 4 से रात 9 बजे तक यहां बीजेपी नेताओं के साथ बैठक होगी और फिर डिनर का कार्यक्रम है.
एसएसबी कैंप जाएंगे अमित शाह
सम्बंधित ख़बरें
अगले दिन शनिवार को अमित शाह बूढ़ी काली मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद फतेहपुर नेपाल बॉर्डर पर स्थित एसएसबी कैंप जाएंगे. यहां अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होगी. दोबारा वे माता गुजरी विश्वविद्यालय लौटेंगे, जहां जिला कोर कमिटी की बैठक करेंगे. इसके बाद पूर्णिया हवाई अड्डे से शाम में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
रंगभूमि मैदान का इतिहास
पूर्णिया के रंगभूमि मैदान ने आजादी के सात दशकों में सियासत के कई रंग देखे हैं. यहां कभी इंदिरा गांधी को सुनने के लिए लाखों लोग उमड़ चुके हैं. राजीव गांधी, वीपी सिंह, चंद्रशेखर तक की सभा हो चुकी है. नरेंद्र मोदी भी यहां लोगों को संबोधित कर चुके हैं. इंदिरा गांधी समेत बाकी नेताओं की रैली स्टेडियम के बाहर हुई थी. हालांकि अमित शाह सुरक्षा कारणों से स्टेडियम के अंदर रैली को संबोधित करेंगे.