ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsNationalNaturePolitics

भीषण बर्फबारी से बदला बिहार का मौसम, पटना में बूंदाबांदी, कोल्ड डे को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

PATNA- बर्फबारी का असर: आज से पटना का माैसम बदलेगा, हाेगी बूंदाबांदी, 12 काे पूरे बिहार में हल्की बारिश के आसार, रहेगा काेल्ड डे भी : पश्चिमी विक्षाेभ के बिहार में प्रवेश करने से पटना समेत पूरे बिहार के माैसम में बदलाव हाेगा। 9 जनवरी काे पटना समेत राज्य के दक्षिणी पश्चिमी अाैर दक्षिणी मध्य के कुछ हिस्साें में कहीं बादल छाए रहेंगे तो कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश हाेगी। वहीं 10 जनवरी काे उत्तर पश्चिमी अाैर उत्तर मध्य हिस्साें में हल्की बारिश हाेने की संभावना है। 11 जनवरी काे दक्षिण मध्य अाैर दक्षिण पूरब के हिस्साें में कहीं- कहीं बादलाें की गरज व बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हाेने की उम्मीद है।

Sponsored

12 जनवरी काे पूरे बिहार में बारिश हाेने का पूर्वानुमान है। इस दाैरान एक-दाे दिन काेल्ड डे भी रह सकता है। यानी अधिकतम पारा में गिरावट अाैर न्यूनतम पारा में बढ़ाेतरी हाे सकती है। जिन इलाकों में बादल और बारिश 48 घंटे तक रहेगा, वहां कोल्ड डे भी रहेगा। 13 जनवरी के बाद माैसम साफ हाेने की उम्मीद है। पटना माैसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत अन्य पहाड़ी इलाकाें में बर्फबारी हुई है। इस वजह से एक ट्रफ बिहार में गुजर रहा है।

Sponsored

शनिवार काे पटना, गया, शेखपुरा, खगड़िया समेत कई हिस्साें में खिली हुई धूप निकली। धूप निकलने से लाेगाें ने राहत की सांस ली। पटना का न्यूनतम पारा न्यूनतम तापमान एक डिग्री नीचे हाेकर 12.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम पारा में डेढ़ डिग्री का इजाफा हुअा अाैर 25.6 डिग्री से. रिकाॅर्ड किया गया।
पटना का न्यूनतम पारा 12.40

Sponsored

Comment here