---Advertisement---

भारत का ऐसा प्लेटफॉर्म जहां B.Sc. B-tech लड़कियां बेचती हैं चाय, सेंसर से चेक होती है क्वालिटी

आपने MBA चाय वाले की कहानी तो सुनी होगी जिन्होंने एमबीए ड्रॉप करके चाय बेचना शुरू कर दिया था. लेकिन आज हम आपको ऐसी लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने BSC, B-tech पूरा करने के बाद चाय बेचना शुरू किया है. ये चाय वालियां आपको भोपाल रेलवे स्टेशन में नज़र आ जाएंगी. इन लड़कियों को चाय बेचने में बिल्कुल भी शर्म नहीं आती है. वो अपने काम को बड़े पैशन के साथ करती हैं.

बीटेक-बीएससी पास युवतियां बेचती हैं चाय

zeenewszeenews

जी हां, दरअसल रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली चाय और फूड आइटम्स को लेकर हम अक्सर असमंजस में रहते हैं. कई बार उसे खाकर हम बीमार भी पड़ जाते हैं. ऐसे में पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए ऑन पेमेंट टी जैसी नई सुविधा शुरू की है. इस योजना के तहत यात्रियों को बीएससी और बीटेक की हुई युवतियां चाय पिलाती नजर आती हैं और चाय देने से पहले चाय की क्वालिटी को मशीन के जरिए चेक किया जाता है.

सेंसर से चेक करती हैं चाय की क्वालिटी

 The New York Times

आपको बता दें कि यह हाई एजुकेटेड लड़कियां की रेपुटेटेड चाय कंपनी में काम करती हैं और उन्हें वेंडर लाइसेंस दिया गया है. प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आपको सिर पर टोपी और रेड कलर की टीशर्ट पहने और हाथ में वॉकी-टॉकी लिए कई लड़कियां चाय बेचती नजर आ सकती हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन युवतियों के यूनिफॉर्म में एक हिडन कैमरा होता है जो सबकुछ रिकॉर्ड करता है.

यह पढ़ी-लिखी लड़कियां चाय बनाने के लिए पैक्ड पानी का इस्तेमाल करती हैं. वहीं चाय की क्वालिटी को एक सेंसर मशीन के जरिए चेक किया जाता है. जब चाय की क्वालिटी चेक हो जाती है तब चाय के कप को यूवी सैनिटाइजिंग मशीन से सैनेटाइज करके यात्रियों को चाय सौंप दी जाती है.

 NaiduniaNaidunia

आपको बता दें कि भोपाल देश का पहला स्टेशन है जहां पर इस तरह की चाय उपलब्ध कराई जा रही है. अब इराटरसी स्टेशन पर भी यह योजना लागू की जाएगी.

---Advertisement---

LATEST Post