बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बेतिया में एक प्रेमी जोड़ा का शव पेड़ झूलता हुआ मिला है. शीशम के पेड़ पर एक ही दुपट्टे में प्रेमी जोड़े का शव झूलता पाया गया. इस तरह की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारा और मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह है कि यह प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या की या फिर यह ऑनर किलिंग का मामला है? पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए इस मामले की छानबीन कर रही है. दूसरी तरफ, गांव में कोहराम मचा हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार बेतिया के बैरिया प्रखंड के पखनाहा डुमरिया पंचायत के नाया टोला सरेह की यह घटना है. एक युवती और एक युवक का शव एक ही दुपट्टे से झूलता हुआ मिला है. पुलिस के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों ने आत्महत्या की है या फिर इनकी हत्या की गयी है. युवक की पहचान डुमरिया निवासी राजेश पटेल के पुत्र रविकिशन कुमार के रूप में हुई. वहीं, युवती की पहचान कोईरपट्टी डुमरिया के अंशु कुमारी के रूप में हुई. युवक-युवती का घर एक-दूसरे से तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर है.