---Advertisement---

बेगूसराय गोलीकांड पर बोले पप्पू यादव- यूपी की तर्ज पर हो अपराधियों पर एक्शन,बिहार को बदनाम करने की हो रही कोशिश

बेगूसराय गोलीकांड को लेकर पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू ने भाजपा पर दिखावा करने का आरोप लगाया है। पटना में पप्पू ने कहा कि सरकार पर सवाल उठाने वाले भाजपा के नेताओं की हत्यारों के खिलाफ बोलने की ताकत क्यों नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कांड में जिस लुस्की का नाम आ रहा है, उसका केंद्रीय मंत्री और बाजेपी के कुछ नेताओं से संबंध रहे हैं। इसकी जांच हो, तो सबकुछ साफ हो जाएगा।

‘बिहार को बदनाम करने की हो रही साजिश’

उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जात नहीं होती और अपराध को संरक्षण देने वाले नेता का कोई जमीर नहीं होता है। आप राजनीति कीजिए और जरूर कीजिए लेकिन बिहार को बदनाम मत कीजिए। मृतक और घायलों के स्वजनों से मिलने बेगूसराय रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि ये लम्बी-लम्बी बात करने वाले नेता हैं। मौका देखकर घड़ियाली आंसू बहने वाले नेता हैं। इनसे कुछ होने वाला नहीं है। जो लोग ये कह रहें हैं कि अपराधी साइको था तो उन्हें मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दो मोटर साइकिल पर सवार चारों के चारों अपराधी साइको नहीं हो सकते। ये पूरी तरह से बेखौफ अपराधी है।इसी ने पटनासिटी में दो घंटे तक गोलियां चलाकर तीन लोगों की जान ले ली थी। पप्पू यादव ने कहा कि ये कुछ नेताओं के संरक्षण में रची जा रही साजिश है, जिससे बिहार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

‘यूपी की तर्ज पर हो अपराधियों पर कार्रवाई’

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। कहा कि घटना को लेकर सरकार ने तत्परता नहीं दिखाई। सिर्फ निलंबन से काम नहीं बनने वाला है। यूपी के तर्ज पर अपराधियों पर बुल्डोजर चलाइये। यादव ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि क्या मजबूरी है कि प्रभारी से लेकर एसपी-कलक्टर तक को नहीं बदला जा रहा है। शासन को पटरी पर लाना है तो राजविंदर सिंह भट्टी को डीजी बनाइये। उन्होंने मांग की कि केंद्रीय मंत्री और पूर्व विधायकों के मोबाइल की जांच कराएं। मंत्रिमंडल में अपराधी छवि के नेताओं को बाहर निकालिए।

---Advertisement---

LATEST Post