---Advertisement---

बिहार हेडमास्टर भर्ती में 97% शिक्षक फेल, शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, सोचिए आपके बच्चों का क्या होगा?

6421 पदों पर बीपीएससी हेडमास्टर भर्ती 2022 होनी थी। लेकिन 6000 पद खाली रह जाएंगे। क्योंकि बिहार में इसके लायक शिक्षक ही नहीं मिले। 97% टीचर एग्जाम में फेल हो गए।

एक बार फिर बिहार में शिक्षा की बदहाली का आलम सामने आया है। इस बार खुलासा हुआ बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC की हेडमास्टर भर्ती परीक्षा में।

इस एक एग्जाम ने बिहार के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की नाकामी की पोल खोल दी। दरअसल, बीपीएससी ने गुरुवार 4 अगस्त 2022 की शाम बिहार हेडमास्टर भर्ती रिजल्ट 2022 जारी किया।

ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर BPSC Headmaster Result 2022 List जारी की गई। पता चला- 97% फेल हैं। ये लिस्ट इस बात का सबूत है कि बिहार में ज्यादातर सरकारी टीचर पढ़ाने लायक ही नहीं हैं। अब सोचिए… आपके बच्चों का भविष्य क्या होगा?

Most of the government teachers in Bihar are not qualified to teach
बिहार में ज्यादातर सरकारी टीचर पढ़ाने लायक ही नहीं हैं

48 नंबर भी नहीं ला पाए टीचर्स

बिहार हेडमास्टर भर्ती 2022 परीक्षा में कुल 13,055 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 31 मई 2022 को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के 25 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।

यह परीक्षा 120 मिनट की थी, जिसमें जेनरल स्टडीज से 100 सवाल और बीएड पेपर से 50 सवाल पूछे गए। कुल 150 अंकों की परीक्षा हुई। हर सलाव एक अंक का था।

The cutoff for unreserved category is 48 marks
अनारक्षित श्रेणी के लिए कटऑफ 48 मार्क्स रहा

BPSC Headmaster Cut Off 2022: अनारक्षित श्रेणी के लिए कटऑफ 48 मार्क्स रहा। आरक्षित श्रेणियों का इससे कम ही रहा। फिर भी सिर्फ 421 शिक्षक ही इस परीक्षा में पास हो सके।

बाकी के 12,547 टीचर्स 48 नंबर भी नहीं ला सके। ये वे शिक्षक हैं जिनपर बच्चों को परीक्षाओं में पास कराने और जीवन में सफल बनाने की जिम्मेदारी है।

6421 पदों पर होनी थी भर्ती, खाली रह गए 94% पद

बीपीएससी ने बिहार में स्कूल हेडमास्टर/ प्रिंसिपल के कुल 6,421 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। बिहार के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े इन हजारों पदों को भरने के लिए परीक्षा ली गई।

There are a total of 6,421 vacancies for the post of School Headmaster in Bihar.
बिहार में स्कूल हेडमास्टर के कुल 6,421 पदों पर वैकेंसी निकली

लेकिन शिक्षकों की अयोग्यता के कारण 6000 पद फिर खाली ही रह गए हैं। अब इन पदों को भरने के लिए एक बार फिर बीपीएससी को पूरी भर्ती प्रक्रिया दोबारा करनी होगी। नतीजतन- जब तक भर्ती नहीं होती, तब तक ये 6000 स्कूल हेडमास्टर के बिना ही चलते रहेंगे।

अनारक्षित श्रेणी में चुने गए 415, इनमें जेनरल से ज्यादा OBC

बीपीएससी द्वारा जारी बिहार हेडमास्टर मेरिट लिस्ट 2022 के अनुसार, जिन 421 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, उनमें से 415 अनारक्षित श्रेणी के तहत पास हुए हैं।

इनमें से सामान्य वर्ग के 99 अभ्यर्थी हैं। जबकि ओबीसी के 103 और पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार सेलेक्ट हुए हैं. वहीं एससी कैटेगरी से 21 और एसटी से 01 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत पास हुए हैं।

---Advertisement---

LATEST Post