दोनो भाइयों ने पिछले साल ही स्टेट लेवल पर 7 गोल्ड मेडल, 10 सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने पिता का सपना पूरा किया था। इस बार भी………………………..
बिहार के बक्सर जिले के बगेन के दो भाइयों ने जिन्होंने निशानेबाजी में अव्वल आकर कई गोल्ड एवं सिल्वर मेडलों को अपने सीने से लगा लिया है। दोनो भाइयों ने पिछले साल ही स्टेट लेवल पर 7 गोल्ड मेडल, 10 सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने पिता का सपना पूरा किया था।
इस बार भी 32वें बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल मैच में राजवीर ने 3 सिल्वर एवं शिवांशु ने एक गोल्ड मेडल जीता जबकि 25 मीटर एवं 50 मीटर के एयर पिस्टल मैच में राजवीर ने 5 गोल्ड व 2 सिल्वर एवं एक ब्रॉन्च मेडल जबकि शिवांशु ने 3 गोल्ड मेडल, अलग अलग श्रेणी में हासिल किया।
चार दिनों तक चली यह प्रतियोगिता
डिस्ट्रिक राइफल एसोसिएशन एवं बरौनी राइफल क्लब द्वारा 3-6 सितंबर तक 32 वां बिहार स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप राइफल्स क्लब, पुलिस लाइन में प्रारंभ किया गया था।
जिसमें 24 जिलों के 750 शूटर भाग लिए। जिसमे बक्सर जिला के राजवीर और शुवांशु ने भी भाग लिया था। प्रथम दिन 25 मीटर पिस्टल एवं सेंटर फायर के अलावा 50 मीटर पिस्टल सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता चार दिनों तक चली । इस दौरान एक-एक प्रतिभागी कई प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लिये।
सम्बंधित ख़बरें
बेहतर प्रदर्शन करने वाले निशानेबाज को मेडल से सम्मानित किया गया
आयोजित चार दिवसीय 32 वां बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंतिम दिन बेहतर प्रदर्शन करने वाले निशानेबाज को मेडल से सम्मानित किया गया।
चयनित प्रतिभागियों को अंक के आधार पर क्षेत्रीय स्तर पर आसनसोल में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेगें। चार दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में पचास से ज्यादा इवेंट में एकल एवं संयुक्त प्रतियोगिता आयोजित किया गया। अच्छा प्रदर्शन करने वालो को आयोजन समिति द्वारा गोल्ड मेडल दिया गया।