राज्य पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि, गोपालगंज पुलिस की एक टीम शराब माफिया से जबरन वसूली करने गई थी, जब नाव दुर्घटना हुई जिसमें हाल ही में गंडक नदी में एक कांस्टेबल की डूबने से मौत हो गई।
चौधरी ने कहा- बिहार की पुलिस की शराब माफियाओं से गठजोड़ है। नतीजा यह है कि प्रदेश में हर जगह शराब उपलब्ध है। बिहार में राज्य पुलिस के संरक्षण में शराब का कारोबार चल रहा है। हाल ही में छापेमारी के लिए गई टीम वास्तव में शराब माफियाओं से रंगदारी की मांग कर रही थी, जब एक नाव दुर्घटना हुई और गंडक नदी में एक सिपाही की मौत हो गई।
जाधवपुर की एक पुलिस टीम को 26 अक्टूबर को रजवा गांव में शराब के अवैध संचालन की सूचना मिली थी। तदनुसार, एक नाव पर पुलिस की एक टीम वहां गई थी। जब वह गंडक नदी के बीच में पहुंची तो नाव पलट गई। अन्य पुलिस कर्मी नदी से बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन एक कांस्टेबल राजेश कुमार (36) तैर नहीं सका और डूब गया। मृतक गया जिले के डोभी का रहने वाला था और जिले के जादवपुर थाने में तैनात था। चौधरी ने कहा कि बिहार में 2016 से शराब पर प्रतिबंध है लेकिन यह राज्य में हर जगह उपलब्ध है।