पटना की बेटी ऋषिका प्रकाश ने 100 में 99% नंबर लाया है। एग्जाम के प्रेशर के बीच में ही समय निकालकर खुद का रूटीन बदला। सोशल मीडिया से दूर रही। पिता ओमप्रकाश बिहार पुलिस में DSP हैं।
जाम में उसे 96 प्रतिशत नंबर मिले थे।
रेगुलर किया क्लास
ऋषिका ने जो सफलता हासिल की, उसके लिए उसने मां और पिता के साथ ही अपने स्कूल को भी क्रेडिट दिया है।
उसने बताया कि स्कूल में जो भी पढ़ाया गया, पूरी तरह से उसका रिवीजन किया। सफलता हासिल करने में इससे काफी मदद मिली। टॉप करने का लक्ष्य लेकर हार्ड वर्क किया। रेगुलर क्लास किया। स्कूल में ही डाउट्स क्लियर किए।

बगैर प्रेशर के कभी भी घंटों के हिसाब से पढ़ाई नहीं की। एक लक्ष्य को लेकर पढ़ाई करती रही। जो मेरी सफलता का प्लस प्वांइट रहा। एग्जाम के प्रेशर के बीच में ही समय निकालकर खुद का रूटीन बदला। सोशल मीडिया से दूर रही।
सम्बंधित ख़बरें

Muzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …

Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्स

नए साल पर मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, सिकंदरपुर झील में बोटिंग के साथ आएंगी ये नई सुविधाएं…

कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…

बिहार का विकास: मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास, जल्द ही मिलेंगी उड़ान सुविधाएं!
टाइम को मैनेज करने के साथ ही पेपर के पैटर्न पर फोकस किया और एग्जाम की तैयारी की। कहीं ना कहीं मेरे मन में टॉप करने का विचार था।