---Advertisement---

बिहार में DSP पिता का बेटी ने बढ़ाया मान, 12वीं में आए 99% मार्क्स, सोशल मीडिया से बनाई दुरी

पटना की बेटी ऋषिका प्रकाश ने 100 में 99% नंबर लाया है। एग्जाम के प्रेशर के बीच में ही समय निकालकर खुद का रूटीन बदला। सोशल मीडिया से दूर रही। पिता ओमप्रकाश बिहार पुलिस में DSP हैं।

जाम में उसे 96 प्रतिशत नंबर मिले थे।

रेगुलर किया क्लास

ऋषिका ने जो सफलता हासिल की, उसके लिए उसने मां और पिता के साथ ही अपने स्कूल को भी क्रेडिट दिया है।

उसने बताया कि स्कूल में जो भी पढ़ाया गया, पूरी तरह से उसका रिवीजन किया। सफलता हासिल करने में इससे काफी मदद मिली। टॉप करने का लक्ष्य लेकर हार्ड वर्क किया। रेगुलर क्लास किया। स्कूल में ही डाउट्स क्लियर किए।

Rishika Prakash scored 99% in CBSE board 12th board exam
पटना की बेटी ऋषिका प्रकाश ने 100 में 99% नंबर लाया है।

बगैर प्रेशर के कभी भी घंटों के हिसाब से पढ़ाई नहीं की। एक लक्ष्य को लेकर पढ़ाई करती रही। जो मेरी सफलता का प्लस प्वांइट रहा। एग्जाम के प्रेशर के बीच में ही समय निकालकर खुद का रूटीन बदला। सोशल मीडिया से दूर रही।

टाइम को मैनेज करने के साथ ही पेपर के पैटर्न पर फोकस किया और एग्जाम की तैयारी की। कहीं ना कहीं मेरे मन में टॉप करने का विचार था।