---Advertisement---

बिहार में 3 गुना बढ़ा दूध उत्पादन, मछली उत्पादन में भी राज्य बनेगा आत्मनिर्भर, जानिए ख़ास बाते

मछली उत्पादन में बिहार देश में चौथे स्थान पर है। ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग के मंत्री एवं योजना पर्षद के उपाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने इस अंतर को इसी साल खत्म करने का लक्ष्य दिया है।

कृषि रोड मैप के कारण बिहार में मछली- दूध, अंडा और मांस का उत्पादन ही नहीं, उत्पादकता में भी बढ़ोतरी हो रही है। कुछ महीनों के प्रयास के बाद बिहार मछली में पूरी तरह से आत्मनिर्भर होगा। अभी 67500 टन मछली आयात हो रही है।

37,000 टन मछली निर्यात हो रही है। मात्र 30,500 टन का अंतर है। मछली उत्पादन में बिहार देश में चौथे स्थान पर है। ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग के मंत्री एवं योजना पर्षद के उपाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने इस अंतर को इसी साल खत्म करने का लक्ष्य दिया है।

Bihar ranks fourth in the country in fish production

बिहार में तीन गुना बढ़ा दूध उत्पादन

दूध उत्पादन में भी तीन गुनी वृद्धि हुई है। वे शुक्रवार को राज्य योजना पर्षद की बैठक में कृषि रोड मैप से आये बदलाव और आगे के कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे।

योजनाओं का प्रस्तुतीकरण करते हुए पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव डॉ एन सरवण कुमार ने बताया कि पहला कृषि रोड मैप 2007-08 को प्रभावी हुआ है। अभी तीसरा रोड मैच चल रहा है।