---Advertisement---

बिहार में 200 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, देखे गैस का नया रेट

तेल कंपनियों ने बिहार में एलपीजी के दाम घटाए हैं। पटना में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता हो गया है।

तेल कंपनियों ने महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। एक जुलाई शुक्रवार को बिहार में कमर्शियल गैस सिलेंडर लगभग 200 रुपये सस्ता हो गया है।

राजधानी पटना में 19 किलोग्राम वाला कमर्शिलय एलपीजी सिलेंडर अब 2272 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने इस सिलेंडर के दाम 2475 रुपये थे। हालांकि, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर पिछले महीने के भाव पर ही

पटना समेत अन्य शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पिछले महीने के भाव पर ही बिकता रहेगा। पटना में बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1101 रुपये हैं।

Domestic LPG cylinder at last months price only
घरेलू एलपीजी सिलेंडर पिछले महीने के भाव पर ही

यह कीमत 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर पर लागू है। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी है। हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता होने से फूड कारोबार से जुड़े लोगों को राहत मिली है।

हर महीने की शुरुआत में गैस की कीमतें रिवाइज

आपको बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में गैस की कीमतों को रिवाइज करती हैं। हालांकि पिछले महीने भी घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

Commercial gas cylinder cheaper by about Rs 200
कमर्शियल गैस सिलेंडर लगभग 200 रुपये सस्ता

मगर मई महीने में तेल कंपनियों ने आम आदमी को दो बार झटका दिया था। 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हुआ था।

प्रमुख राज्यों में 1 जुलाई से इस रेट पर मिल रहा कामर्शियल सिलेंडर

लखनऊ 2130.50

आगरा 2070.50

लद्दाख 2606.50

अंडमान निकोबार 2442

विशाखापट्टनम 2087.50

डिब्रूगढ़ 2083.50

पटना 2272

चंडीगढ़ 2040

दिल्ली 198 रुपये

कोलकाता 182 रुपये

मुंबई 190.50 रुपये

चेन्नई 187 रुपये

अहमदाबाद 2042.50

शिमला 2130

रांची 2194.50

बेंगलुरू 2108.50

भोपाल 2030

इंदौर 2119.50

जयपुर 2046.50

उदयपुर 2114.50

देहरादून 2067

स्रोत: IOC, दाम: रुपये में

---Advertisement---

LATEST Post