राज्य से हज यात्रियों का पहला जत्था 18 जून को कोलकाता इंबारकेशन प्वाइंट से सऊदी अरब के लिए उड़ान भरेगा। राज्य के विभिन्न जिलों के हज यात्रियों के लिए फ्लाइट शेड्यूल व कोलकाता हज भवन में रिपोर्टिंग शेड्यूल जारी किया गया है।
बिहार राज्य हज कमेटी की ओर से हज यात्रा के लिए फ्लाइट शेड्यूल जारी कर दिया गया है। राज्य से हज यात्रियों का पहला जत्था 18 जून को कोलकाता इंबारकेशन प्वाइंट से सऊदी अरब के लिए उड़ान भरेगा।
राज्य के विभिन्न जिलों के हज यात्रियों के लिए फ्लाइट शेड्यूल व कोलकाता हज भवन में रिपोर्टिंग शेड्यूल जारी किया गया है।
21 जून को उड़ान भरेंगे
पटना जिले के हज यात्री कोलकाता इंबारकेशन प्वाइंट से 21 जून को उड़ान भरेंगे। जिले के हज यात्रियों को कोलकाता हज भवन में 18 जून को रिपोर्ट करनी है।
राज्य के हज यात्रियों का आखिरी जत्था 23 जून को कोलकाता से उड़ान भरेगा। इस बार राज्य से कुल 1882 हज यात्री कोलकाता इंबारकेशन प्वाइंट से उड़ान भरेंग।
विभूति एक्सप्रेस में जोड़े जायेंगे दो बोगी
राज्य के हज यात्रियों को कोलकाता पहुंचाने के लिए बिहार राज्य हज कमेटी ने अलग से व्यवस्था की है। 17 जून को पटना जिले के हज यात्रियों के लिए कोलकाता जाने वाली विभूति एक्सप्रेस में अलग से दो बाेगियों को जोड़ा जायेगा।
बिहार राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अब्दुल हक ने बताया कि पटना जिले के हज यात्रियों को कोलकाता ले जाने के लिए स्पेशल व्यवस्था करायी गयी है। वहीं राज्य के विभिन्न जिलों के हज यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की गयी है।
जिला रिपोर्टिंग तिथि फ्लाइट तिथि
पटना – 18 जून – 21 जून
दरभंगा – 15 जून – 18 जून
सम्बंधित ख़बरें





पूर्वी चंपारण – 15 जून – 18 जून
मुजफ्फरपुर – 15 जून – 18 जून
गया – 16 जून – 19 जून
भागलपुर – 20 जून – 23 जून
बेगूसराय – 18 जून – 21 जून
समस्तीपुर – 16 जून – 19 जून