---Advertisement---

बिहार में सस्ता होगा बालू, 108 बालू घाटों का फिर से किया जाएगा टेंडर, लास्ट डेट 27 जनवरी

PATNA108 बालू घाटों का फिर से किया जाएगा टेंडर, पिछली बार इन घाटों का टेंडर सफल नहीं हो पाया था, निविदा भरने की इस बार अंतिम तारीख 27 जनवरी : खनन निगम के अनुसार इन सभी 108 बालू घाटों का री-टेंडर बुधवार को जारी किया गया है। इसे भरने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है। साथ ही अलग-अलग कार्यक्रमों के अनुसार आठों जिलों का टेंडर 31 जनवरी से 2 फरवरी तक के बीच खोला जाएगा।

प्रदेश में पटना सहित आठ जिलों के 108 बालू घाटों का फिर से टेंडर करने की तैयारी की जा रही है। पिछली बार इन घाटों का टेंडर सफल नहीं हो पाया था। ये बालू घाट पटना, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, लखीसराय, जमुई, गया और सारण जिलों के हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक निविदा भरने की अंतिम तारीख 27 जनवरी है। वहीं इसे दो फरवरी तक खोला जाना है। गौरतलब है कि पहले करीब 200 बालू घाटों का टेंडर हो चुका है। उन सभी जगह से खनन भी शुरू हो चुका है। इसके बाद से बालू की कीमत बाजार में सामान्य होने लगी है।