बिहार में शराबबंदी कानून के बीच देवी का अवतार हुआ है…गिरफ्तारी होने पर महिला ने कहा— मैं मां दुर्गा हूं : सोशल मीडिया पर बिहार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम एक घर में छापामारी कर शराब बरामद करने पहुंची थी। जांचअभियान के दौरान शराब मिलने पर जब पुलिस ने गिरफ्तारी करने का काम आरम्भ किया तभी एक महिला ने अपने अंदर देवी आने का दावा किया। इसके साथ ही उसने अपने हाथों में तलवार उठाकर जमकर नौटंकी किया।
वीडियो देखने के बाद लोग जमकर इसपर मजे ले रहे हैं। एक आदमी ने कमेंट करते हुआ लिखा है कि यह महिला तनाव में है घर परिवार की जवाबदेही आबकारी विभाग के द्वारा रेड बच्चों का भरण पोषण आदि चिंताएं ही यह सब करवा रही है ..अपने देश उसमें भी बिहार में शिक्षा की जो स्तर है उसमें भी महिलाओं की स्थिति कैसी है यह किसी से छिपी नही है यह सब काम मजबूरी में इन महिलाओं को यह सब करना पड़ता है
यह जग जाहिर है ऐसे में प्रदेश में न तो कोई बड़ी एनजीओ है जो महिला सशक्तिकरण पर काम करती जिससे महिलाओं को जागरूक किया जाता जिससे उनकी माली हालत ठीक होती लेकिन न राज्य सरकार न प्रशासनिक पहल ही होती है यह तो एक उदाहरण है यह कहानी हर गाव घर में है बिहार में..महिलाओं को कैसे समृद्ध किया जाय सवाल उसका है यह महिला तनाव में है आप देखकर समझ सकते है