---Advertisement---

बिहार में विधायक मैडम की अंग्रेजी की क्लास, सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाया फिर खाना खाया

बिहार में विधायक संगीता कुमारी ने बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने शिक्षक की जमकर क्लास लगाई। विधायक की इस कार्यशैली को देख लोग सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा कर रहे है।

बिहार के कैमूर में विधायक संगीता कुमारी ने बच्चों को पढ़ाया। मोहनिया थाने के बुनियादी विद्यालय चौरसिया में बच्चों को टेंस सिखाया। इस दौरान क्लास में टीचर को नहीं देखकर संगीता कुमारी नाराज हुईं। उन्होंने शिक्षक की जमकर क्लास लगाई।

बच्चों को पढ़ाने के बाद उनके साथ बैठकर मिड-डे-मील भी खाया। शुक्रवार को RJD विधायक औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं।

इस औचक निरीक्षण का वीडियो सामने आया है। मोहनिया विधायक की इस कार्यशैली को देख लोग सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा कर रहे है।

क्लास रूम में बच्चे तो थे मगर शिक्षक नहीं थे

दरअसल, शुक्रवार को मोहनिया विधायक संगीता कुमार सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन और एमडीएम का जायजा लेने बुनियादी विद्यालय चौरसिया पहुंची। विद्यालय कैंपस में पहुंचने के बाद विधायक संगीता कुमार सीधे क्लास रूम में चली गई।

MLA Sangeeta Kumari taught children
विधायक संगीता कुमारी ने बच्चों को पढ़ाया

इस दौरान क्लास रूम में बच्चे तो थे मगर शिक्षक नहीं थे। जिसके बाद वे खुद छात्रों को पढ़ाने लगी। उन्होंने छात्रों से टेंस के प्रकार के बारे में पूछा।

उनसे सवाल भी किए, जिसका कुछ बच्चे जवाब दे पाए तो कुछ नहीं। तब विधायक खुद टेंस के बारे में पढ़ाने लगी।

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ सही नहीं

इसी बीच क्लास रूम में विद्यालय की शिक्षिका ने प्रवेश किया तो विधायक आग बबूला हो गई। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना सही नहीं है।

सरकार काफी पैसा खर्च कर रही है। चाहे विद्यालय की आधारभूत संरचना हो या फिर स्कूली यूनिफॉर्म या फिर छात्रवृत्ति। शिक्षक भी अपनी ड्यूटी भी सही तरीके से करें।

बच्चों के साथ खाया खाना

उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह जनप्रतिनिधि प्रतिदिन दो चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे तो विद्यालय की व्यवस्था सुधर जाएगी। आपको बता दें कि विद्यालय में औचक निरीक्षण करने के बाद विधायक ने एमडीएम भोजन का स्वाद भी चखा।

MLA also tasted MDM food after surprise inspection in school
विद्यालय में औचक निरीक्षण करने के बाद विधायक ने एमडीएम भोजन का स्वाद भी चखा

छात्रों के साथ बैठकर भोजन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एसडीएम का भोजन मेन्यू के अनुसार बना था। खाना अच्छा था। मैंने भी छात्रों के साथ पंगत में बैठकर भोजन किया।