बिहार के रोहतास (Rohtas) में एक मनचले ने लड़की पर तेजाब फेंक (Acid Attack) दिया. जानकारी के अनुसार मनचले ने बिक्रमगंज शहर के अनजबित सिंह कॉलेज रोड पर घटना को अंजाम दिया. तेजाब से पीड़िता का चेहरा और आंखे बुरी तरह झुलस गए हैं. पीड़िता की हालत नाजुक (Serious Condition) बनी हुई है. घटना के दौरान लड़की के साथ बाइक चलाने वाले उसके भाई पर भी तेजाब के छीटें पड़े हैं. घायल युवती धनगाई रोड स्थिल नर्तकी मोहल्ला निवासी अजय नट की बेटी हैं. पीड़िता की उम्र 25 साल बताई जा रही है. वहीं वारदात के समय पीड़िता के साथ उसका 30 साल का भाई आकाश कुमार भी था. दोनों बाइक पर कहीं जा रहे थे.
घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. दोनों भाई-बहन काराकाट प्रखंड में एक जन्मदिन पार्टी में जा रहे थे. जैसे ही दोनों अनजबित सिंह कॉलेज के पास पहुंचे तो ये वारदात हो गई. जानकारी के अनुसार पहले से घात लगाए बाइक दो मनचलों ने वारदात को अंजाम दिया. लड़की पर तेजाब से हमला करने के बाद दोनों फरार हो गए. हमले में लड़की का चेहरा और आंख बुरी तरह झुलस गई. जानकारी के अनुसार घटना में पीड़िता ने दोनों आंखे गवा दी हैं. बाइक चला रहा पीड़िता का भाई आकाश भी इसकी चपेट में आ गया. उसका शरीर भी जल गया है.
पीड़िता की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार पीड़िता को शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इलाज कर रहे डॉक्टर ने लड़की की हालत गंभीर बताई है. वहीं पीड़िता के भाई की हालत खतरे से बाहर है. अभी तक हमला करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बिक्रमगंज प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. गिरफ्तरी के लिए छापेमारी भी जारी है.
सम्बंधित ख़बरें
CCTV खंगाल रही है पुलिस
पुलिस अब घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. डीएसपी शशि भूषण सिंह ने बताया कि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. लेकिन पुलिस को उम्मीद है कि हमलावरों की तस्वीर कहीं ना कही सीसीटीवी में कैद हुई होगी. वहीं पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. परिजनों ने बताया है कि युवती का पिछले दिनों किसी के साथ विवाद हुआ था. इस वजह से घटना को अंजाम दिया गया है.