बिहार के सहरसा के सुलिन्दाबाद इलाके में एक हैरतअंगेज वाकया हुआ है। इसे लेकर आम लोगों के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन भी अचंभित हैं।
एक खेत में जमा मिट्टी से अचानक पहले तो धुआं निकला, फिर उससे आग की लपटें निकलने लगी। यही नहीं वहां से मिट्टी निकालकर दूसरी जगह रगड़ने पर वहां से भी आग निकलने लगती है।
लोगों में भय का माहौल
इस अप्रत्याशित घटना से इलाके के वार्ड नंबर – 6 के लोगों में आश्चर्य के साथ दहशत और भय का माहौल बन गया है। घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दे दी गई है।
मौके पर अधिकारी पहुंचकर सब कुछ जानने और समझने की कोशिश में जुटे हुए हैं। यहां के निवासी रतन राय का कहना है कि इस तरह की घटना किसी ने अपने जीवनकाल में नहीं देखी है। प्रशासन इसकी गंभीरता से जांच कराए।
इधर, सदर SDPO अखिलेश कुमार ठाकुर का कहना है कि लोगों को इलाके से दूर रहने की हिदायत दी गई है, खासकर बच्चों को। घबराने या डरने की बात नहीं है।
सम्बंधित ख़बरें
मिट्टी का टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद पता चलेगा कि क्या मामला है। इसके लिए सैंपल ले लिया गया है।
आग वाली जगह को बांस से घेरा
मिट्टी से आग और धुआं निकलना अभी भी जारी है। ग्रामीण इस घटना के बाद से डरे सहमे हैं। फिलहाल आग वाली जगह को ग्रामीणों ने अपने स्तर से बांस और बल्ली से घेर दिया है, ताकि कोई महिला या बच्चा इसकी चपेट में न आ जाये। दूसरी तरफ प्रशासन जांच के नाम पर ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास भर कर रहा है।