सुपौल में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है. पशुपालन विभाग के निदेशक के आदेश पर डीएम कौशल कुमार और एसपी डी अमरश ने संयुक्त निर्देश जारी कर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया है. इस टीम को संक्रमित पक्षियों को मारने का काम दिया गया है. वहीं बर्ड फ्लू के वायरस को फैलने से रोकने के लिए इलाके के 01 से 09 किमी तक के दायरे में सभी गांवों को चिह्नित कर जांच करने के लिए टीम बना दी गयी है. इसका मकसद समय रहते बर्ड फ्लू के वायरस को सीमित दायरे में रोकना है.
अब तक 258 पक्षियों को मारा गया
छपकाही गांव को केंद्र मानते हुए 01 किमी के दायरे में सभी गांवों के मुर्गे-मुर्गियों को मारने के लिए पशुपालन विभाग ने 4 टीम का गठन किया है. इस इलाके में अब तक 258 पक्षियों को मारा गया है और उसे भारत सरकार के मानक के अनुरूप गड्ढा खोद कर दफना दिया गया. साथ ही इस इलाके में लगातार फॉगिंग व सैनिटाइज भी किया जा रहा है.