---Advertisement---

बिहार में बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत, लेकिन हुई कई अन्य परेशानी

बिहार में अचानक बदला मौसम ने तबाही मचा दी है। मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी और दरभंगा में आधी, बारिश और ओलावृष्टि से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली। वहीं दूसरी तरफ आम व लीची को नुकसान हुआ।

बिहार के कुछ जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है। दरअसल उत्तर बिहार में मंगलवार देर शाम से मौसम ने अचानक करवट लेना शुरू किया, जिसके बाद कई जिलों में आंधी-पानी के साथ जमकर ओले गिरने की खबर सामने आयी है।

heavy hail news
जमकर ओले गिरने की खबर

तेज हवा के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गई

आपको बता दें, मौसम विभाग ने पहले ही दरभंगा, मुजफ्फरपुर, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और पूर्णिया जिले में बारिश होने की संभावना जताई थी।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम चम्पारण से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रात बढ़ने के साथ पूर्वी चंपारण से शिवहर-सीतामढ़ी होते हुए मधुबनी तक पहुंच गया।

Rain with strong wind in some districts of Bihar
बिहार के कुछ जिलों में तेज हवा के साथ बारिश

तेज हवा के कारण जिलों मे बिजली व्यवस्था चरमरा गई। कई इलाकों में ब्लैक आउट हो गया। दरभंगा में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई।

इस दौरान तेज हवा चलती रही। वहीं तेज हवा के कारण आम और लीची की फसल को नुकसान होने की खबर भी सामने आ रही है।

गर्मी से मिली राहत, लेकिन हुई कई अन्य परेशानी

राज्य के कई जिलों में बीती रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कुछ इलाकों में कल आकाशीय बिजली भी गिरी है।

पूर्णिया में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति हो गई जबकि तेज आंधी से मक्के जैसे फसलों को नुकसान पहुंचा है।

Relief from heat, but many other problems
गर्मी से मिली राहत, लेकिन हुई कई अन्य परेशानी

तेज आंधी की वजह से कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए हैं जिससे लोगों के बीच बिजली की समस्या बनी हुई है। वहीं मौसम विभाग ने अभी भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

जिसमें आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

आम और लीची को काफी नुकसान

वैशाली में भी देर रात मौसम का मिजाज अचानक बदल गया, जहां पहले बिजली की चमक के साथ तेज आंधी शुरू हुई उसके बाद ओलावृष्टि के साथ लगभग आधे घण्टे तक तेज बारिश हुई।

मौसम का मिजाज बदलने से जहां लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली लेकिन आम और लीची की फसल को अधिक नुकसान हुआ है।

A lot of damage to mango and litchi
आम और लीची को काफी नुकसान

तेज आंधी के कारण आम को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका हैं। वहीं तेज आंधी के कारण कई पेड़ भी गिरे हैं। वहीं तेज आंधी को देखते हुए बिजली आपूर्ति रोक दी गई है ताकि कोई हादसा ना हो सके।

बताया जा रहा है खेत मे काटकर छोड़े गए गेंहू और तंबाकू की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

दो लोगों की मौत

इधर शिवहर में आंधी-तूफान से दो लोगों की मौत हो गई है। रात में आए तूफान के चलते पेड़ गिर गया इससे दबने से महिला और पुरुष की मौत हो गई है। यह घटना शिवहर के दोस्तियां और हरनाही गांव की बतायी जा रही है।

---Advertisement---

LATEST Post