---Advertisement---

बिहार में बदलाव की गाथा लिख रही लंदन वाली लड़की, 1 हजार लोगों को दिया रोजगार, बनाए 3 दर्जन राष्ट्रीय खिलाड़ी

बिहार के सिवान में लंदन से उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त एक लड़की लागों के जीवन में सार्थक बदलाव ला रही है। खास कर महिला सशक्‍तीकरण के क्षेत्र में उसके काम उल्‍लेखनीय हैं। हम बात कर रहे हैं सेतिका सिंह की।

लंदन से उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त एक लड़की के सामने देश-दुनिया में बहुत कुछ करने के सारे दरवाजे खुले थे, लेकिन उसने अपने गांव में बदलाव लाने का रास्‍ता चुना। उसने गांव की महिलाओं को आर्थिक आत्‍मनिर्भरता की राह दिखाई तो पुरुषों को भी रोजगार दिए। जिसे जिस काम में रुचि, उसे उसी काम के लिए तैयार किया।

हम बात कर रहे हैं सिवान के जीरादेई प्रखंड के नरेंद्रपुर गांव की रहने वाली सेतिका सिंह की। उन्‍होंने पिता संजीव कुमार की स्‍वयंसेवी संस्‍था ‘परिवर्तन’ (Parivartan) के तहत पहले चरण में पांच किमी के दायरे में आने वाले 21 गांवों को चुनकर काम शुरू किया।

Bihar daughter chose Siwan from London
बिहार के सिवान में लंदन से उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त सेतिका लागों के जीवन में सार्थक बदलाव ला रही

उनकी कोशिश का ही नतीजा है कि आज एक हजार से अधिक लोग अपने गांव में ही अपना रोजगार कर रहे हैं। सेतिका ने हाल ही में ‘सबरंगी’ (Sabrangi) के तहत महिलाओं के जीवन में रंग भरने की पहल की है। इसका उद्देश्‍य महिलाओं के तैयार उत्पादों को उचित बाजार दिलाना है। सेतिका के प्रयास से इलाके के करीब तीन दर्जन युवा फुटबाल, साइकलिंग तथा कबड्‌डी में खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुके हैं।

लंदन से पढाई करने के बाद सिवान में खोला ‘परिवर्तन’ का कैंपस

सेतिका सिंह का पैतृक गांव जीरादेई प्रखंड का नरेंद्रपुर है। पिता संजीव कुमार ‘तक्षशिला एजुकेशन सोसाइटी’ के तहत ‘डीपीएस स्कूल’ और ‘परिवर्तन’ नाम से स्‍वयंसेवी संस्‍था चलाते हैं।

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से सामाजिक नीति और विकास (विशेष रूप से एनजीओ) में पोस्‍ट ग्रेजुएशन करने के बाद उन्‍होंने साल 2016 में पिता के एनजीओ की जिम्‍मेदारी उठाई।

setika singh
सेतिका सिंह

इसके पहले साल 2009 में गांव की आठ एकड़ भूमि में ‘परिवर्तन’ का कैंपस खोला जा चुका था। दो साल बाद 2011 में यहां सभी काम शुरू कर दिए गए थे। ‘परिवर्तन’ का काम देखने के लिए सेतिका महीने में 10 दिन पैतृक गांव नरेंद्रपुर में जरूर रहती हैं।

सिलाई-कढ़ाई से लेकर स्मार्ट क्लास तक की व्यवस्था

‘परिवर्तन’ के कैंपस में आसपास के गांवों के बेरोजगारों को निःशुल्क व्यक्तित्व निखार के टिप्‍स दिए जाते हैं। कैंपस में स्मार्ट क्लास चलते हैं। कंप्यूटर रूम व स्‍कूल से लेकर सिलाई-कढ़ाई तक की व्यवस्था है।

Sabrangi aims to provide fair market for women finished products
सबरंगी का उद्देश्‍य महिलाओं के तैयार उत्पादों को उचित बाजार दिलाना है

परिसर में लूम की ट्रेनिंग, सिलाई और उनकी मार्केटिंग की पूरी ट्रेनिंग लगातार चल रही है। इनमें महिलाओं की बड़ी संख्या है। यहां हर महीने के काम का खाका तैयार कर उसके अनुसार काम होता है।

रुचि के अनुसार काम कर दिखाई कमाई की राह

संस्था में जुड़े लोगों को रोजगार के अवसर भी दिए जाते हैं। रुचि के अनुसार काम के लिए तैयार कर कमाई की राह दिखाई जाती है। यहां से जुड़े करीब छ‍ह हजार लाेग गांव में ही रोजगार कर रहे हैं, चाहे वह अभिनय व गायन या खेलकूद ही क्‍यों न हो।

Setika has started an organization named Sabrangi
सेतिका ने सबरंगि नाम से एक संस्था शुरू की है

सेतिका बताती हैं कि उन्‍होंने हाल ही में महिलाओं के जीवन में रंग भरने के उद्देश्‍य से ‘सबरंगी’ नाम से एक संस्‍था शुरू की है। इसके बैनर तले खासकर महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद को बाजार दिला उन्‍हें जीविकाेपार्जन में मदद दी जा रही है।

फिर शुरू हुए जमालहाता के लूम, गांव बना काम का बड़ा केंद्र

सेतिका के काम का बड़ा केंद्र पास का जमालहाता गांव बना है। कभी यहां के हैंडलूम की चादर देशभर में प्रसिद्ध थी, लेकिन कालक्रम में गांव के हुनरमंद बुनकर मुंबई और लुधियाना जैसे बड़े शहर चले गए। साथ ही गांव के लूम ठप पड़ गए।

अब ‘परिवर्तन’ ने यहां हैंडलूम का काम फिर शुरू करा दिया है। इसकी शुरूआत नरेंद्रपुर से हुई। यहां इच्‍छुक महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्‍हें रोजगार से जोड़ा गया। उनके लिए बाजार भी उपलब्‍ध कराया गया।

Jamalhata looms started again
फिर शुरू हुए जमालहाता के लूम

सेतिका के पिता के स्‍कूलों में खादी के यूनिफार्म को अनिवार्य कर यहां की खादी को बहां भी बाजार दिया गया। इन स्‍कूलों की पहल से प्ररित होकर कई अन्‍य स्‍कूलों ने भी खादी के यूनिफार्म को अपनाया।

महिला को सशक्‍त करने से सशक्‍त होता है पूरा परिवार

सेतिका कहती हैं कि एक महिला को सशक्‍त करने से पूरा परिवार सशक्‍त होता है। ऐसे में जरूरी है कि उसे काम के साथ परिवार को देखने में भी सहूलियत मिले। अगर माता-पिता दोनों काम करेंगे तो बच्चों का क्‍या होगा?

Setika Singh is developing the talent of girls
सेतिका कहती हैं कि एक महिला को सशक्‍त करने से पूरा परिवार सशक्‍त होता है

इसे देखते हुए ‘परिवर्तन’ कैंपस में ही आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और साइंस प्रयोगशाला खोले गए हैं। माता-पिता दोनों के काम पर बाहर रहने की स्थिति में बच्चे कैंपस में ही आधुनिक पढ़ाई करते हैं। यहां महिलाएं दो शिफ्टों में काम करती हैं, ताकि व परिवार को भी समय दे सकें।

खेलकूद, गायन एवं अभिनय के क्षेत्रों में भी रंग लाई पहल

सेतिका की पहल खेलकूद, गायन व अभिनय के क्षेत्रों में भी रंग लाई है। परिवर्तन के बैनर तले प्रतिभाओं को चुनकर खिलाडि़यों व कलाकारों को ट्रेनिंग दिलवाई। परिणाम सामने है।

Bringing out expression of people by staging the play Setika
खेलकूद, गायन एवं अभिनय के क्षेत्रों में भी रंग लाई पहल

यहां से फुटबाल में 15, साइकलिंग में नौ तथा कबड्‌डी में 9 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुके हैं। गांव में गाने व अभिनय करने बालों को लोक कलाकार में बदलकर उन्‍हें तक्षशिला एजुकेशन सोसाइटी के माध्‍यम से पटना समेत कई बड़े शहरों में मंच और काम दिलाया।

ग्रामीण परिवेश में खेती बिना अधूरी रहती राेजगार की बात

ग्रामीण परिवेश में राजगार की बात खेती के विकास के बिना नहीं हो सकती, इसे सेतिका ने इसे समझा। उनकी पहल पर किसानों को वैज्ञानिक खती के गुर बताए जा रहे हैं। तकनीक और प्रयोगशाला के जरिए किसानों को बताया जा रहा कि कब कौन सी खेती करनी है।

खेती में मौसम की अहम भूमिका को देखते हुए ‘परिवर्तन’ के कैंपस में मौसम विभाग ने देश का 211वां मौसम पूर्वानुमान यंत्र भी लगाया है। किसानों को समय से आने वाले मौसम की जानकारी मिलने व वैज्ञानिक खेती के कारण फसल में डेढ़ गुनी तक बढ़ोतरी हो गई है।