मोतिहारी में शिकारगंज के गोढ़िया गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में नाव पलट गई है। करीब 22 लोगों के डूबने की आशंका है। अब तक बच्ची समेत 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। बच्ची की मौत हो चुकी है जबकि 1 महिला समेत 5 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
रविवार सुबह करीब 11 बजे हादसे के बाद सिकरहना घाट पर अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। रेस्क्यू में स्थानीय गोताखोरों समेत NDRF की टीम जुटी हुई है।


घाट किनारे लगी लोगों की भीड़।
टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। कई प्रशासनिक पदाधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद हैं। साथ ही स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य लोग राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं प्रशासन के अनुसार, नाव डूबने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। लोगों की तलाश जारी रही है।
सम्बंधित ख़बरें

Muzaffarpur: अखाड़ाघाट में समानांतर पुल के निर्माण में तेजी, एप्रोच पथ निर्माण के लिए अतिक्रमण हटा पेड़ों की कटाई शुरू

बिहार चुनाव परिणाम के बीच Jan Suraj के प्रत्याशी की Heart Attack से मौत, इस सीट से थे उम्मीदवार ?

Fake Voting Attempt: भाई की जगह वोट डालने पहुंचा व्यक्ति गिरफ्तार, ढाका में फर्जी मतदान का प्रयास

Muzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …

Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्स
input – bhskar





