---Advertisement---

बिहार में दोहराई गई महाभारत; पत्नी को जुए में हार गया पति, पत्नी ने किया इनकार तो पति ने प्राइवेट पार्ट में डाल दिया तेजाब

भागलपुर के हसनगंज गांव में महाभारत की कहानी कलियुग में दोहराई है। यहां एक पति अपनी पत्नी को जुए में हार गया। पत्नी ने जुआरियों के साथ जाने से जब इंकार कर दिया तो कलियुगी पति ने उसके प्राइवेट पार्ट में भी तेजाब डाल दिया।

क्या है मामला
घटना 2 नवम्बर की है, जब पीड़िता का पति अपनी पत्नी को जुए में हार गया और फिर उसे दूसरे जुआरी के हाथों सौंप दिया। जब महिला ने इससे इनकार किया तो उसके शरीर पर तेजाब फेंक दिया। पीड़िता की मानें तो पहले भी उस पर तेजाब फेंका गया।

Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

पीड़िता ने बताया कि पति ने उसको घर में कैद कर रखा था। बीती देर रात वह किसी तरह अपनी ससुराल हसनगंज से जान बचाकर लोदीपुर थाना क्षेत्र के लिछो गांव भाग आई। उसने अपनी आपबीती मायके वालों को सुनाई। घर में जिसने भी उसकी दर्द भरी कहानी सुनी, उसकी रूह कांप गई।

मां नहीं बनने की मिली सजा
पीड़िता की मानें तो शादी के 10 साल बाद भी वह मां नहीं बन पाई। इसलिए उसके जालिम पति ने उसको इतनी खौफनाक सजा दी है। सजा के तौर पर उसके प्राइवेट पार्ट में तेजाब डाल दिया। हालांकि उसका मायागंज में इलाज भी चला, लेकिन ससुराल वालों के डर से वह पुलिस तक नहीं पहुंच सकी।

input: bhaskar

---Advertisement---

LATEST Post