ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार में चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ का दिखेगा असर, जाने कब से राज्य के मौसम पर दिखेगा इसका असर।

बिहार में मौसम बड़ा करवट ले सकता है। चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ का प्रभाव दिखने वाला है। छठ से पूर्व दो बार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। बांग्लादेश के समुद्री किनारे पर ‘सितरंग’ की मार जारी है। अब पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार और झारखंड में दाखिल होगा। ‘सितरंग’ के कारण बिहार के मौसम में व्यापक परिवर्तन देखने को मिल सकता हैं। बुधवार तक राज्य के कुछ जिलों में हल्की फुल्की बारिश होगी और मौसम में नमी बढ़ेगी। उसके बाद माहौल पूरी तरह शुष्क होगा।

Sponsored

Sponsored

बिहार के सीमांचल के क्षेत्र में ‘सितरंग’ का डायरेक्ट प्रभाव देखने को मिलेगा। पटना मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार के अलावा खगड़िया, भागलपुर, बांका, और जमुई में बारिश हो सकती है। इन जिलों में हल्की फुल्की बारिश होने की उम्मीद है। ‘सितरंग’ के कारण मौसम में नमी बढ़ेगी। इस हालात में लोगों को सचेत रहने की जरूरत है।

Sponsored

Comment here