---Advertisement---

बिहार में गरमाया हिजाब का मुद्दा, जीतनराम मांझी ने लड़कियों का दिया साथ, विहिप ने बोला हमला

अब बिहार में हिजाब पर राजनीति:विहिप का आरोप- हिजाब की आड़ में अराजकता फैला रहे जिहादी, पूर्व CM मांझी ने लड़कियों का दिया साथ-कर्नाटक के उडुपी में जारी हिजाब विवाद पर विश्व हिंदू परिषद् ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने इसे हिजाब जेहाद का नाम दिया है। मामला उडुपी के एक विद्यालय का है, जहां की कुछ लड़कियों के स्कूल यूनीफॉर्म की बजाय हिजाब पहनकर स्कूल आने को लेकर धरना दिया। इससे अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इधर, बिहार में भी इस घटना को लेकर राजनीति तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया है।

मांझी ने इस विवाद में लड़कियों का साथ देते हुए ट्वीट किया- ‘अगर हिजाब थोपोगे तो हिजाब के ख़िलाफ़ हूँ, अगर हिजाब नोचोगे तो हिजाब के साथ हूँ।’ हिजाब पहनने या ना पहनने का फैसला लड़कियों पर छोड़े जाने की वकालत की है। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इस घटना को देश में गृहयुद्ध जैसे हालात बनने जैसी स्थिति बताया है।

हिजाब की आड़ में जिहादी फैलाने चाहते हैं अराजकता -विहिप
कर्नाटक के उडुपी में हिजाब विवाद को लेकर विहिप ने नाराजगी जताई है। विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने इसे हिजाब जेहाद का नाम दिया है। विहिप ने इसे पीएफआई जैसे इस्लामिक संगठनों के इशारे पर अराजकता फैलाने के लिए किया षड्यंत्र बताया है। विहिप के अनुसार ये कर्नाटक में शाहीन बाग दोहराने की कोशिश है।

फॉर्म में यूनिफॉर्म में आने का है स्पष्ट निर्देश
विहिप की तरफ से इस मामले में जो जानकारी सामने आईं है, इसके मुताबिक विद्यालय में प्रवेश के समय ही जिस फार्म पर हस्ताक्षर किया गया था उसमें स्टूडेंट के लिए स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर आने का निर्देश था। सुरेंद्र जैन ने कहा कि इस षड्यंत्र में लड़कियों को कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पूरे मामले में उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस की भूमिका को संदिग्ध बताया है।

---Advertisement---

LATEST Post