MP चौधरी महबूब अली कैसर के आवास में उच्चतर शिक्षा मिशन संकल्प 2022 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में एक हजार छात्र-छात्राओं को गोद लिया गया। इन सभी को उच्च शिक्षा हेतु मुफ्त में सुविधाएं दी जाएंगी। पढ़ें पूरी खबर…
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर छह स्थित सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के ड्यूढी आवास परिसर में उच्चतर शिक्षा मिशन संकल्प 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कोसी क्षेत्र के एक हजार छात्र-छात्राओं को मुफ्त उच्च शिक्षा के लिए गोद लिया गया। खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, सिमरी बख्तियारपुर के आरजेडी विधायक युसूफ सलाउद्दीन, ट्रस्ट के चेयरमैन औवेस अम्बर सहित देश के विभिन्न प्रांतों के विभिन्न कालेजों के करीब एक दर्जन शिक्षाविदों ने भाग लिया।
नामांकन लेने वाले छात्रों का फार्म भराया गया
कार्यक्रम में कोसी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जहां नामांकन लेने वाले छात्रों का फार्म भराया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खगड़िया सांसद ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज हमारे यहां एक दर्जन से अधिक विभिन्न उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षाविद् उपस्थित होकर इस क्षेत्र के छात्रों का भविष्य बनाने के लिए यहां पहुंचे हैं।
उच्च शिक्षा के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं
वहीं विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने कहा कि कोसी क्षेत्र के एक हजार छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अब कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। एडमिशन से लेकर किसी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी वह विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
सम्बंधित ख़बरें





उन्होंने कहा कि वैसे छात्र जिनका चयन होगा वो सिर्फ होस्टल व खाना का मामूली चार्ज देकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। संदीप, डा बी एस खुराना, वही रोजमाइन एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन औवेस अंबर ने कहा कि बिना जाति धर्म के भेदभाव किए पूरी कालेज फीस की जिम्मेदारी हमारी संस्था उठाने का काम करेगी।

चयनित छात्रों को हरियाणा पंजाब के ए ग्रेड कालेज में शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर डा. सागर गुलाटी, इंजीनियर हरदीप सिंह, सन्नी देसवाल, गगनदीप शेट्टी, आर एस शर्मा, डा. प्रीतेश सक्सेना, डा.पवन शर्मा, विकास शर्मा, शिवानी गोयल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।