---Advertisement---

बिहार में उग्र प्रदर्शन के पीछे कोचिंग संस्थान! 300 से अधिक अरेस्ट, DGP ने कही ये बात

Agnipath Protests in Bihar: अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में बवाल मचा हुआ है. वहीं, बिहार में भी मोदी सरकार के इस स्कीम को लेकर उग्र प्रदर्शन किए जा रहे है. जिसको लेकर प्रशासन सख्त हो गया है और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. व्हाट्सएप मैसेज और वीडियो फुटेज के आधार पर अब तक 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि अब तक तीन सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इस मामले में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. डीजीपी एसके सिंघल ने चेतावनी देते हुए कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जैसा पहले कभी नहीं हुई है.

बिहार में अब तक 90 एफआईआर दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूरे बिहार में 90 एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना में उपद्रव कराने में कुछ कोचिंग संस्थानों का भी हाथ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को इस मामले में सबूत भी हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर जांच के साथ कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है. बताते चलें कि पटना के दानापुर में शुक्रवार को जबरदस्त बवाल हुआ था. इस दौरान ट्रेन में आग लगाई गई थी. इसके अलावा लूटपाट की भी खबरें आईं थी.

कोचिंग सेंटरों के वीडियो फुटेज और वॉट्सएप संदेश मिले

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल उपकरणों पर कुछ कोचिंग सेंटरों के वीडियो फुटेज और वॉट्सएप संदेश मिले. जिसके आधार पर कोचिंग सेंटरों की भूमिका की जांच की जा रही है. कोचिंग संस्थानों की इस मामले में भूमिका स्थापित होने के साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इधर, दानापुर स्टेशन पर आगलगी के मामले में 170 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया.