सहायक केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक पाली में आयोजित परीक्षा में सम्मिलत हुए 25 प्रतिशत परीक्षार्थियों की पहचान उनके प्रवेश पत्र, उत्तर पुस्तिका एवं OMR पर मुद्रित फोटो से स्वयं करेंगे। वीक्षक OMR, उत्तर पत्रक एवं उत्तर पुस्तिका पर हुए हस्ताक्षर एवं छात्र के द्वारा OMR उत्तर पत्रक एवं उत्तर पुस्तिका में दिये गये निर्देश के मुताबिक प्रश्न-पत्र क्रमांक संख्या देखकर प्रश्न पत्र वितरण करेंगे। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक उपलब्ध होंगे। एक कक्षा में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। इंटर परीक्षा में वीक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लॉटरी निकाली जायेगी। इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा हर जिला शिक्षा कार्यालय के पास शिक्षकों की सूची भेज दी गयी है। 28 जनवरी तक वीक्षकों की नियुक्ति हो जाना है।
यदि पटना डीईओ कार्यालय की मानें तो 25 जनवरी को रैंडमली वीक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। वीक्षकों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरह से नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। इंटर और मैट्रिक परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर यदि कोई कदाचार हुआ तो केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी इसके लिए जिम्मेवार होंगे। और बिहार बोर्ड द्वारा इन पर कार्रवाई की जायेगी। यह जानकारी बिहार बोर्ड ने मार्गदर्शिका में दी है। बिहार बोर्ड द्वारा इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए मार्गदर्शिका जारी की गयी है। इसमें परीक्षा के लिए तमाम सावधानियां बरतने को निर्देश दिया गया है। दौरान केंद्रों पर परीक्षा के कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित करने की छात्रों से अपील की जायेगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर पर्ची चिपकायी जायेगी।
आपको बता दु की कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर धारा 144 लगायी जायेगी। कदाचार की स्थिति में नकल करने वाले परीक्षार्थियों एवं इसमें सहयोग करने वाले अभिभावकों के साथ-साथ परीक्षा व्यवस्था में जुड़े सभी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। सामूहिक कदाचार होने पर उस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी जायेगी। परीक्षा शुरू होने के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र के भीतर ही शौचालय जाने की अनुमति होगी।
सम्बंधित ख़बरें
परीक्षा शुरू होने के पहले ही गोपनीय प्रश्नपत्र से संबंधित विवरणी की एक प्रति केंद्राधीक्षक को समिति द्वारा उपलब्ध करायी जाती है, जिसमें विषयवार परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार प्रश्न पत्रों की संख्या दर्ज रहती है। इसके आधार पर केंद्राधीक्षक रोल शीट में परीक्षार्थियों की अंकित विवरणी के अनुसार प्रत्येक विषय के लिए पालीवार आवश्यक प्रश्नपत्रों की उपलब्धता के संबंध में परीक्षा शुरू होने के पूर्व निश्चित रूप से कर लें। यदि प्रश्नपत्र की कमी हो जाती है तो ऐसी स्थिति में वे जिला शिक्षा पदाधिकारी या जिला पदाधिकारी से संपर्क करेंगे।