---Advertisement---

बिहार के 7 वर्षीय ऋषभ ने UAE में लहराया परचम, नेशनल कराटे चैंपियनशिप में लाया पहला स्थान

बिहार के समस्तीपुर जिले के 7 वर्षीय ऋषभ ने यूएई में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में उक्त बालक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने साथ परिवार समाज तथा क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

बिहार के समस्तीपुर जिले के 7 वर्षीय ऋषभ ने यूएई में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में उक्त बालक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने साथ परिवार समाज तथा क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ कराटे के तत्वाधान में आईएफके कप 2022 का आयोजन किया गया था। इसके तहत दुबई में आयोजित सातवां नेशनल चैंपियनशिप में पूरे देश के 165 प्रतिभागियों में से ऋषभ ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया है।

कक्षा 2 का छात्र है ऋषभ

संस्थान के पदाधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा उसे कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। शहर के काशीपुर निवासी डॉ शिवराम चौधरी एवं डॉ सरोज चौधरी के पौत्र ऋषभ कक्षा 2 का छात्र है।

7 year old Rishabh of Samastipur district of Bihar

इस नन्हा चैंपियन के माता-पिता डॉ सीमा चौधरी एवं डॉ अरविंद कुमार चौधरी भी दुबई में एक विशेषज्ञ चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। कराटे के साथ-साथ मेधावी बालक शिक्षा एवं बास्केटबॉल में भी अब तक कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

लोगों ने दी बधाई

ऋषभ की उपलब्धि पर सीताराम चौधरी, राज किशोर ठाकुर, शारदा जांच घर के प्रोपराइटर शहजाद अहमद, संतोष कुमार प्रसाद, नरेश कुमार सिंह,मौसम कुमार लाभ,गौरव चौधरी, राजेश कुमार, पंकज कुमार,रंजू कुमारी सुधीर राहुल, मानस, तन्मय, दिव्या, आनंद, रोहित कुमार एवं रोशन आदि ने आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ने की कामना की है।