---Advertisement---

बिहार के सरकारी स्कूलों में भी पैरेंट्स- टीचर मीट, जानिए क्या है शिक्षा विभाग का नया प्लान

बिहार के सरकारी स्कूलों की लचर व्यवस्था को ठीक करने के लिए राज्य सरकार अब मिशन मोड पर काम कर रही है, शिक्षा विभाग के तरफ से लगातार अलग अलग तरह के नए नियम और स्कूलों की व्यवस्थाओं में बदलाव की बातें सामने आ रही है।

इसी बीच बिहार के सरकारी स्कूलों में एक और नई व्यवस्था को लागू करने की बात सामने आ रही है, हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बैगलेस सुरक्षित शनिवार का शुभारंभ किया था और अब शिक्षा विभाग ने हर महीने के चौथे शनिवार को सरकारी स्कूलों में पीटीएम यानी पैरेंट्स टीचर मीट आयोजित करने का फैसला लिया है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इसको लेकर सभी डीईओ को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि अब सभी स्कूलों में हर माह के चौथे शनिवार को शिक्षक और अभिभावकों के बीच बातचीत हो जिसको लेकर संगोष्ठी का अयोजन कराना अनिवार्य होगा। अपर मुख्य सचिव के मुताबिक हर महीने के चौथे शनिवार को किसी एक कक्षा के लिए संगोष्ठी का अयोजन होगा।

शिक्षा विभाग का मानना है कि अभिभावक संगोष्ठी में भाग लेंगे तो बच्चों में भी निखार आएगा, साथ ही बच्चों की बेहतरी के लिए वो अपनी राय भी देंगे जिस पर अमल किया जायेगा. इस बैठक में मुख्य रूप से शैक्षिक स्थिति, होम वर्क, शिष्टाचार से जुड़े मुद्दे पर बात होगी और शिक्षक अभिभावक दोनों बैठकर नई रणनीति भी बना सकते हैं।

आए दिनों सरकारी स्कूलों की छवि को लेकर सवाल उठते रहे हैं ऐसे में सरकार की कोशिश है कि अब निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी ना सिर्फ व्यवस्था में बदलाव हो बल्कि शैक्षणिक स्थिति में भी सुधार हो सके. इसको लेकर आने वाले समय में भी कहा जा रहा है कि कई नए प्रयोग और किए जा सकते हैं।

---Advertisement---

LATEST Post