---Advertisement---

बिहार के ‘विकास’ की कहानी, पिता ने कर्ज लेकर पढ़ाया, बेटा ऑनलाइन काम करके बन गया करोड़पति

बिहार के एक गांव में रहने वाले युवक ने लोन लेकर पढ़ाई की। लेकिन अब उन्होंने गांव में अपनी कमाई से आलीशान घर बनवा लिया है।

छोटे शहरों या गांवों से आने वाले बच्चे बाड़े सपने देखने की हिम्मत नहीं कर पाते। कामयाबी की ऊंचाइयों को देखते हुए उन्हें ऐसा लगता है जैसे वो चांद से भी दूर हो लेकिन ऐसे बच्चों को विकास कुमार से सीखना चाहिए। जिन्होंने न केवल बड़े सपने देखे बल्कि आज उन्हें पूरा भी कर रहे हैं।

छोटे से गांव के रहने वाले हैं विकास

बिहार के छपरा जिले के बनसोही गांव के रहने वाले विकास कुमार ने ये दावा किया है कि वह ब्‍लॉगिंग से करोड़पति बन गए हैं। विकास कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने एक ब्लॉगिंग वेबसाइट तैयार की और फिर उसे बेचकर उन्होंने डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये प्राप्त किए।

Vikas Kumar has claimed that he became a millionaire by blogging
विकास कुमार ने ये दावा किया है कि वह ब्‍लॉगिंग से करोड़पति बन गए

25 साल की उम्र से पहले बने करोड़पति

यूट्यूबर सतीश कुशवाहा के साथ अपनी लाइफ स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वह 25 साल की उम्र से पहले ही करोड़पति बन गए थे। वह अब भी कुछ ब्‍लॉग पर काम कर रहे हैं, इसके अलावा ऐप डेवलपमेंट भी कर रहे हैं।

उनका कहना है कि बीटेक करने के बाद उन्होंने आज तक कोई नौकरी नहीं की है और आगे नौकरी करने का भी उनका कोई इरादा नहीं है।

Vikas Kumar, a resident of Bansohi village of Chhapra district of Bihar with YouTuber Satish Kushwaha
यूट्यूबर सतीश कुशवाहा के साथ बिहार के छपरा जिले के बनसोही गांव के रहने वाले विकास कुमार

डिजिटल मार्केटिंग में भी अपना हाथ आजमाने वाले विकास ने बताया कि उनकी पारिवारिक स्थिति उतनी अच्‍छी नहीं थी, लेकिन ब्लॉगिंग कर उन्‍होंने कमाई की। उन्‍होंने ब्‍लॉगिंग के दम पर गांव में आलीशान घर बनवाया है।

पैसे कमाने की शुरुआत उन्होंने बीटेक थर्ड सेमेस्‍टर से ही शुरू कर दी थी. इस दौरान वह आर्टिकल राइटिंग कर के अपना खर्चा निकालते थे।

विकास ने यह भी बताया कि शुरुआती पढ़ाई उनके पिता ने कर्ज लेकर कराई थी और आगे की पढ़ाई के लिए उन्‍होंने एजुकेशन लोन लिया।

ऐसे शुरू हुआ सफर

घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह बीटेक करते हुए ये सोचते थे कि जल्द से जल्द पैसे कईसे कमाए जाएँ। विकास ने माना कि शुरुआत में वो ऑनलाइन इनकम पर भरोसा नहीं करते थे।

लेकिन जब उनके कॉलेज ड्रॉपआउट दोस्‍त ने कॉलेज छोड़ने के दो महीने के बाद गूगल एडसेंस से कमाए 4 हजार डॉलर का स्‍क्रीनशॉट फेसबुक पर शेयर किया तब विकास को भी इससे प्रेरणा मिली।

उन्‍होंने 2014 में ब्‍लॉगिंग शुरू की थी। जब उन्हें शुरुआत में पैसों की जरूरत थी, तब उन्‍होंने इवेंट ब्‍लॉग से शुरुआत की। विकास ने कहा कि जब उन्‍होंने इवेंट ब्‍लॉगिंग शुरू की तब उतना कंपटीशन नहीं था। लेकिन अब कंपटीशन बढ़ गया है।

इसके बाद उन्‍होंने Micro Niche Blog की शुरुआत की। यहां से उनकी अच्छी कमाई होने लगी थी और उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह अब नौकरी नहीं करेंगे। विकास बताते हैं उन्होंने दिसंबर 2019 में अपना ब्‍लॉग 1 करोड़ 64 लाख में बेच दिया।

---Advertisement---

LATEST Post