---Advertisement---

बिहार के लखीसराय में रेल चक्का जाम, 23 ट्रेनें रद्द, 40 गाड़ियों का बदला रास्ता, देखिए पूरा लिस्ट

PATNA-बड़हिया में पटरी पर डटे सैकड़ों लोग, 23 ट्रेनें रद्द, 10 ट्रेनों के ठहराव की मांग पर अड़े आंदोलनकारी, एक ट्रेन के आश्वासन पर नहीं माने आंदोलनकारी : जुलाई 2021 में रेलवे की ओर से दिये गए आश्वासन के बावजूद एक दर्जन ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर रविवार को बड़हिया के लोगों ने रेल परिचालन ठप कर दिया। रेलवे को 40 ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने पड़े। 12 मेल एक्सप्रेस व 11 मेमू समेत 23 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। जबकि पटना- जसीडीह एक्सप्रेस का आंशिक समापन करना पड़ा।

रविवार को सुबह 10 बजे सैकड़ों लोग बड़हिया स्टेशन पर पहुंचे और स्टेशन के पैनल रूम को कब्जे में लेने की कोशिश की। विफल रहने पर रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गये। इस कारण किऊल स्टेशन से लेकर मेन लाइन होकर पटना तक रेल परिचालन ठप हो गया। यानी पटना से झाझा रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। रेल परिचालन पर नजर रखने के लिए दानापुर मंडल के कंट्रोल रूम में देर रात तक अधिकारी जमे रहे। सूचना मिलने पर दानापुर से पहुंचे एडीआरएम वीवी गुप्ता ने रेल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से बात की पर मांगों पर सहमति नहीं बन सकी। एडीआरएम एक ट्रेन पाटलिपुत्रा का ठहराव देने का आश्वासन दे रहे थे, जबकि समिति के प्रतिनिधि नौ ट्रेनों के ठहराव की मांग पर अडिग रहे। डीएम-एसपी ने समझाने का प्रयास किया। देर रात एक बजे तक दो दौर की बातचीत के बावजूद रेलवे और आंदोलनकारियों के बीच सहमति नहीं बन पायी थी।