---Advertisement---

बिहार के युवक ने लॉकडाउन में खोई अपनी नौकरी, अब दोस्त के साथ खोला खुद का स्टार्टअप, 2 करोड़ का टर्नओवर, पढ़े कहानी

कहते है हाथ पे हाथ धर के बैठने से कुछ नहीं होता है। कुछ ऐसी ही कहानी है बिहार के नवादा के रहने वाले राकेश मिश्रा की। जो लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से बेरोजगार थे और आज उनकी कंपनी का टर्नओवर 2 करोड़ के पार जा चूका है।

राकेश राजधानी दिल्ली में अपने सहयोगी के साथ “ओवल बीन कैफे” नामक स्टार्टअप चलाते है। राकेश कुमार मिश्रा बिहार के गया जिला के नवादा के रहने वाले है। उनके पिता का नाम सूरज मणि मिश्रा है जो की एक सेवानिवृत्त बैंक क्लर्क है।

Rakesh runs a startup called Oval Bean Cafe with his partner in the capital Delhi.

राकेश के संघर्ष की कहानी

आपको बता दे की राकेश की प्रारंभिक स्कूली शिक्षा ग्राम सांबे बिहार से हिंदी माध्यम से हुई है। उसके बाद 6ठी कक्षा के बाद उन्होंने एसजीबी के साहू स्कूल वारिसलीगंज में प्रवेश लिया। वहां से उन्होंने इंटर तक की पढाई पूरी की।