---Advertisement---

बिहार की राजनीति में उतरेंगी तेजस्वी की पत्नी, पत्नी के सामने पर्सनल सवाल पूछने पर बोले- नो कमेंट प्लीज

लालू के बेटे का कमिटमेंट: जब बीवी के सामने हुई और लड़कियों के प्रपोजल की बात, तेजस्वी बोले- ऐ! ये सब सवाल नहीं…रिचेल गॉडिन्हो से शादी करने के बाद राजद नेता व लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पहली बार पटना पहुंचे। तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्द ही पटना में बहु भोज आयोजित किया जाएगा, जिसका न्योता सबको दिया जाएगा।आजतक को दिए गए इंटरव्यू में शादी को लेकर उठ रहे सवालों पर राजद नेता व रिचेल ने खुल कर जवाब दिए।

तेजस्वी यादव ने बताया कि शादी गुपचुप नहीं की गई है। सब कुछ दोनों परिवारों की सहमति से हुआ है। पहले से ही सोचा था, बिहार जाकर सभी को बहु भोज का न्योता दिया जाएगा। शादी में सिर्फ सभी बहनों और भाई को बुलाया था।

शादी में किसी को नहीं बुलाने के सवाल पर राजद नेता ने कहा कि सब कुछ इतनी जल्दी तय हुआ कि समय ही नहीं मिला। वैसे भी दिल्ली में ऐसी जगह कहां है, जहां हर कोई फिट हो पाए। तेज प्रताप की शादी में देखा था कितनी भीड़ हुई थी, मंच भी टूट गया था। अब प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति जी को न्योता देते तो सभी लोग उनके स्वागत में ही लगे रहते।

पापा ने पूछा कोई लड़की हो तो बताओ…
तेजस्वी यादव ने रिचेल के बारे में बताया कि हमारी लंबे समय से जान पहचान थी। दोस्ती थी। पिता जी ने पूछा था कोई लड़की हो तो बताओ, तुम्हारी शादी करनी है। हमने मिलवाया, वो तैयार हो गए। शादी को देर हो गई, क्योंकि बिहार का चुनाव भी बीच में आ गया, कोरोना भी था। लालू जी की तबियत भी ठीक नहीं थी। समय का इंतजार था। समय मिला तो सब कुछ ठीक हो गया। माता-पिता का यही कामना होती है कि बच्चे खुश रहें।

साक्षात्कार के दौरान जब रिचेल से पूछा गया कि तेजस्वी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उपमुख्यमंत्री रहते हुए उनके पास कई लड़कियों को प्रपेाजल आते थे। तो कैसा लगता था? इस सवाल पर तेजस्वी बोले- ये सब सवाल नहीं, हम चलते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा कमिटमेंट इन्हीं से था। हम लोग समाजवादी लोग हैं। लोहिया जी ने कहा है कि एक बार कमिटमेंट कर दो तो उसे पूरा करो।

रिचेल ने बताया कि वह लालू प्रसाद यादव से काफी बार मिल चुकी हैं। उनसे मिलकर हमेशा अच्छा ही लगता था। वह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। तेजस्वी के बारे में बोलीं- ‘मैं हमेशा इनको अलग लेवल पर देखती हूं। वे अच्छे लीडर हैं। यूथ लीडर हैं।’

तेजस्वी यादव की मां राबड़ी यादव राजनीति में सक्रिय हैं? ऐसे में क्या रिचेल भी राजनीति में आएंगी। इस सवाल पर तेजस्वी बोले कि इस बारे में कुछ भी नहीं सोचा है। हम बहु भोज की तारीख जल्दी तय करेंगे, सबको न्योता देंगे। बस इतना सोचा है।

दोनों की शादी पर मामा साधु यादव द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर तेजस्वी ने कहा कि वे घर के बड़े हैं। उनका सम्मान है। इस मामले में ज्यादा टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है। अब हमारी शादी हो गई। अब बिहार के लेागों की सेवा करेंगे।  हम बिहार के लेागों को धन्यवाद देते हैं, उनके आर्शीवाद और प्यार के लिए।