वैसे तो वर्तमान में बिहार की राजधानी पटना में सरकारी आयोग द्वारा बहुत सारे प्राइवेट एवं विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर अनेक तरह के योजनाओं पर काम की जा रही है जिसमें से हाल ही में कुछ को संपूर्ण किया गया है और कुछ का संपूर्ण होने बाकी हैं इसी बीच पटना में एक और नई योजना के तहत डबल डेकर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया आपको बता दूं कि डबल डेकर ब्रिज के राजधानी पटना में बन जाने से यहां पर होने वाली जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल पाएगी इसके साथ ही राजधानी पटना की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।
दरअसल यह डबल डेकर वाली ब्रिज पटना के अशोक राजपथ वाली रूट में इसका निर्माण किया जाएगा जिसकी कार्य प्रारंभ कर दी गई है अभी फिलहाल अशोक राजपथ वाले रूट में इनसे संबंधित बड़े-बड़े क्रेन मशीन इत्यादि को लगाया जा रहा है सीधे तौर पर आपको बता दूं कि इसका निर्माण पटना के एनआईटी चौराहे से गांधी मैदान के कारगिल चौक तक होनी है इन रास्तों पर शाम के वक्त अक्सर जाम की समस्या देखने को मिलती है।
इस योजना की आवंटित राशि सरकार द्वारा बनाने हेतु कुल 422 करोड रुपए की घोषणा की गई है जिसके अंतर्गत यह डबल डेकर ब्रिज बहुत ही शानदार तरीके से बनाई जाएगी जिसके अंतर्गत इस ब्रिज की प्रथम लेन की लंबाई लगभग 1.5 किलोमीटर जबकि दूसरे लेन की लंबाई 2.20 किलोमीटर होगी और यहां इस ब्रिज पर आपको दो मंजिल के ब्रिज तक गाड़ियां चलती नजर आएंगी इस ब्रिज में यातायात के लिए लेन की चौड़ाई लगभग 7.50 मीटर रखी गई है और इस निर्माण कार्य को अगले 36 महीने में संपूर्ण करने की लक्ष्य रखी गई है।
सम्बंधित ख़बरें




