---Advertisement---

‘बाथरूम से आ रहे हैं’, पटना जंक्शन के टिकट घर पर दिखा ऐसा साइनबोर्ड, लोगों की हंसी नहीं रुक रही

किसी सरकारी दफ़्तर के काउंटर, किसी दुकान के बाहर आपने साइबोर्ड्स तो कई बार देखे होंगे. ‘लंच ब्रेक’, ’15 मिनट बाद आना’ या ‘काउंटर बंद है,’ ये सब लिखा हुआ देखा होगा. पटना जंक्शन के एक काउंटर पर गज़ब का साइनबोर्ड दिखा. साइनबोर्ड पर कुछ ऐसा लिखा था कि लोगों की हंसी नहीं रुक रही.

‘बाथरूम से आ रहे हैं…’

बिहार की राजधानी पटना स्थित पटना जंक्शन के प्लेटफ़ॉर्म टिकट काउंटर पर एक मज़ेदार साइनबोर्ड दिखा. काउंटर पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, सिर्फ़ एक बोर्ड रखा था. बोर्ड पर लिखा था, ‘बाथरूम से आ रहे हैं.’ ऐसी ईमानदारी देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही.

वीडियो वायरल हो गया

पटना जंक्शन का ये 15 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ट्विटर पर Aye Himanसू नामक अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को 1.3 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है और 3.8 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

ईमानदारी से भरे इस अनोखे साइनबोर्ड को देख लोगों ने भी गज़ब प्रतिक्रिया दी:

---Advertisement---

LATEST Post