ADMINISTRATIONBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बहन को प्रेमी के साथ देख भाई ने खोया आपा, इतना पीटा कि चली गई जान

बहन को प्रेमी के साथ देख नाराज भाई ने प्रेमी की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के दूसरे दिन रविवार की सुबह प्रेमी की सेहत बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान 22 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में हुई, जो डीजे संचालक है। कंकड़बाग थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छोटू के स्वजन के बयान पर लड़की के पिता, भाई और भाई के दोस्त के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। लड़की, उसके मां-बाप और भाई के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Sponsored

छोटू चांदमारी रोड स्थित मुंशी भगत लेन में रहता है था। वह चार भाइयों में दूसरा था। वहीं, युवती पोस्टल पार्क के पास किराए के घर में रहती है। लड़की के पिता की सत्तू की दुकान है। छोटू और युवती की जान पहचान कई महीनों से हैं। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे दोनों एक साथ शालीमार लेन से होते हुए कहीं जा रहे थे। तभी युवकी का भाई दोनों को एक साथ देख लिया। युवती का भाई अपने दोस्त और स्वजन बुलाया और छोटू की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद युवती और उसके स्वजन वहां से चले गए और छोटू भी घर चला गया।

Sponsored

Comment here