---Advertisement---

फुलवारी विधायक पर केस, रुपये बांट रहे राजद कार्यकर्ता गिरफ्तार

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी. शाम 4 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. इन सीटों पर कुल 185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो रहा है.

वोट डालते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुंगेर सांसद ललन सिंह

वोट डालते हुए  ललन सिंह

गया में वोट देने के बाद मतदाता

गया में वोट देने के बाद मतदाता

जमालपुर में पार्षद सावित्री देवी ने डाला पहला वोट

जमालपुर स्थित मतदान केंद्र पर निर्धारित समय प्रातः 8:00 से एमएलसी के लिए मतदान आरंभ हो गया. नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर के वार्ड संख्या 20 की पार्षद सावित्री देवी ने यहां पहला वोट दिया.

विधायक गोपाल रविदास पर केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फुलवारी में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास के ऊपर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. विधायक अपनी गाड़ी में झंडा लगाकर बूथ पर पहुंच गये थे.

ललन सिंह ने डाला वोट

मुंगेर के सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर विधान परिषद चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 24 विधान परिषद के सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार विजई होंगे.

वोट डालने के बाद ललन सिंह

सीट और प्रत्याशी की संख्या

सीट-प्रत्याशी

  • पूर्वी चंपारण-07
  • पूर्णिया-अररिया-किशनगंज- 07
  • भागलपुर-बांका-07
  • गोपालगंज- 06
  • मधुबनी- 06
  • मुजफ्फरपुर- 06
  • वैशाली- 06
  • पटना -06
  • नालंदा- 05
  • गया-जहानाबाद-अरवल- 05
  • सीतामढ़ी-शिवहर- 05
  • भोजपुर-बक्सर- 02